सोशल मीडिया ने चाइनीज प्रोडक्ट्स के बहिष्कार की फिर भारी हुंकार

0
नई दिल्ली। भारत समेत दुनियाभर के बड़े बाजारों में अपना एकछत्र राज बनाने वाले चीन को सबक सिखाने के लिए चीनी सामानों के बहिष्कार की मांग उठती रहती है. लेकिन इस बार ये मांग अब ज्यादा जोर पकड़ रही है।
दरअसल, चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में चौथी बार भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर को अपने वीटो पावर के जरिए वैश्विक आतंकी घोषित करने की भारत की कोशिशों पर अड़ंगा लगा दिया है। चीन की इस हरकत से भारत में काफी रोष हैं। सोशल मीडिया में लोगों ने बाकायदा इसके लिए कैंपेन चलाया है। लोग सोशल मीडिया में चीन का सामान न खरीदने की अपील कर रहे हैं।

योग गुरू बाबा रामदेव तो पहले से स्वदेशी का नारा देते चले आ रहे हैं. रामदेव ट्विटर में लिखते हैं, “#मसूदअजहर समर्थक #China सहित जो भी देश और देश के अंदर लोग हैं,उनका हमें राजनैतिक,सामाजिक,आर्थिक तौर पर बहिष्कार करना चाहिए,चीन तो विशुद्ध रूप से व्यवसायिक भाषा ही समझता है आर्थिक बहिष्कार युद्ध से भी ज्यादा ताकतवर है”
बीजेपी महिला मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज प्रीति गांधी देशवासियों से अपील करते हुए लिखती हैं, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक वैश्विक आतंकवादी के रूप में मसूद अजहर को नामित करने के लिए भारत की बोली को अवरुद्ध करने पर हम चीन की कड़ी निंदा करते हैं. साथ में इन्होंने #BoycottChineseProducts भी लिखा.

हालांकि उनके इस अपील पर यूजर्स ने उनको ही ट्रोल कर दिया और उनको फेंकू करार दिया. अर्चना त्रिवेदी नाम की यूजर लिखतीं है अब तो कम से कम, कड़ी निंदा का दौर खत्म होना चाहिये. अपने दुश्मनों को पहचानिये,उनसे निपटना सीखिये, दूसरा कोई आपके लिए क्यों लड़े.

अब ऐसे में कांग्रेस के कार्यकर्ता बिना राजनीति कैसे रह सकते हैं सो रचित सेठ (कांग्रेस के लिए पॉलिसी मेकर) उन्होंने एक अखबार की कटिंग को पोस्ट करते हुए लिखा कि मोदी अपने जवानों के लिए चीन में बनी बुलेट प्रूफ जैकेट इस्तेमाल कर रहे हैं.’
ऐसे ही यूजर्स तरह-तरह की तस्वीरें शेयर करते हुए चाइना के सामान का बहिष्कार करने पर जोर दे रहे हैं. इस खेमें में दो तरह के लोग हैं. एक वो जो कि पीएम मोदी को कोसते हुए लिख रहे हैं कि वो चीन से बदला नहीं ले रहे हैं, और दूसरा खेमा पीएम मोदी का समर्थक. जोकि हर बार की तरह इस बार भी चीनी सामान के विरोध को लेकर राष्ट्रवाद की दुहाई दे रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More