रायबरेली में चल रही अवैध शराब के धंधे का हुआ पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार

0
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी गतिविधियां बढ़ाए अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। शराब तस्करों के खिलाफ छेडे अभियान के तहत गुरूवार को उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने
जनपद रायबरेली के थाना मिलऐरिया में चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ करते हुए 08 सदस्यों को 2880 बोतल एवं तैयार अवैध देषी शराब व शराब तैयार करने के अन्य सामान सहित गिरफ्तार किया। यह गिरोह कई राज्यों से विभिन्न प्रकार का कच्चा माल मंगा कर अवैध शराब तैयार कर रहा था।
यूपी एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्करों में मनीष जयसवाल, जीतेन्द्र, संजय, दीपक गिरी, पिंकू गिरी, शुभम जयसवाल, अनुराग सिंह और शैलेन्द्र पाण्डेय है। सभी रायबरेली के रहने वाले हैं।
इन लोगों के पास से 2880 बोतल देशी शराब, 6120 नये ढक्कन, 5961 टूटे ढक्कन, 1500 बार कोड़, 20121 रैपर, 06 टेप के रोल, 02 सूजा, 02 स्केल, 4000 रूपये नगद
08 मोबाईल फोन और एक कार बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि तस्करों को जनपद रायबरेली के मिलएरिया थाना क्षेत्र में प्रदीप जयसवाल के घर के पास बने उसके गोदाम में छापा मारा कर गिरफ्तार किया।
आरोपियों ने पूछताछ मेंबताया कि वह लोग सालों से इस धंधें में लिप्त हैं। कानपुर में जहरीली शराब पीने से अभी हाल में हुई मृत्यु के कारण पुलिस की सख्ती के चलते रैक्टीफाईड़ स्प्रिट की सप्लाई नही मिल पा रही थी।
इसलिए वह लोग हरियाणा राज्य से अवैध रूप से देषी शराब सस्ते दामों मे मंगाकर कूटरचना से उसका बार कोड, रैपर, आदि तैयार कर बोतलों में भर कर अवैध रूप से ठेकों के माध्यम से बेचना शुरू किया।
आरोपियों के खिलाफ थाना मिलऐरिया पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More