आलिया भट्ट ने 7 साल में की 11 फिल्में, सारी की सारी फिल्में हुई हिट

0
मुंबई। आलिया भट्ट बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्हें अदाकारी भले ही विरासत में मिली हो, लेकिन अपने बेहतरीन अभिनय से उन्होंने दुनिया को साबित कर दिया कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में किसी गॉड फादर की जरुरत नहीं है। आलिया भट्ट ने अभी तक जितनी फिल्में की हैं, उनमें वे अलग ही रूप में नजर आई हैं।
उन्होंने इन फिल्मों में अपने किरदार के साथ पूरा इंसाफ किया है। फिल्म करियर के सात साल और अभीतक ऐसी कोई भी फिल्म नहीं, जो कि बड़े पर्दे पर फ्लॉप हुई हो।
ये तो सभी जानते हैं कि आलिया भट्ट हिंदी फिल्म जगत के जानेमाने फिल्म निर्माता महेश भट्ट और अभिनेत्री सोनी राजदान की बेटी हैं। अपनी बेटी को खुद फिल्मों में उतारने के बजाए, उनकी यह जिम्मेदारी फिल्म निर्माता करण जौहर ने उठायी। करण जौहर की साल 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से आलिया ने डेब्यू किया।
आलिया के साथ-साथ करण जौहर ने वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी उनका पहला ब्रेक दिया। इस फिल्म ने आलिया को कामयाबी के शिखर पर पहुंचाया। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में उनकी अदाकारी सभी को काफी पसंद आई. अपनी पहली फिल्म के लिए आलिया को बेस्ट फीमेल डेब्यू के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया।
इसके बाद आलिया 2014 में वीरा त्रिपाठी की फिल्म ‘हाईवे’ में दिखीं. जिस तरह आलिया ने अपनी पहली फिल्म में अपने किरदार से पूरा इंसाफ किया, वैसे ही उन्होंने ‘हाईवे’ में अपने किरदार के साथ किया। अपनी दूसरी फिल्म के लिए भी आलिया को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड मिला। ‘हाईवे’ के बाद इसी साल आलिया की तीन फिल्में और रिलीज हुई,

जिनमें ‘2 स्टेट्स’, ‘हम्पटि शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘अगली’ शामिल हैं. हालांकि ‘अगली’ में आलिया का एक छोटा सा ही रोल था, लेकिन ‘2 स्टेट्स’ और ‘हम्पटि शर्मा की दुल्हनिया में आलिया’ ने अपनी अदाकारी से सभी को काफी प्रभावित किया और ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं।
इसके बाद बॉलीवुड की इस क्यूट सी हिरोइन ने ‘शानदार’, ‘कपूर एंड सन्स’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘डियर जिंदगी’, ‘बद्रिनाथ की दुल्हनिया’, ‘राज़ी’, ‘गली ब्वॉय’ जैसी फिल्में हिंदी सिनेमा को दीं. यह फिल्में अलग-अलग पृष्टभूमि पर बनी थी, लेकिन आलिया ने अपना बेस्ट देते हुए वे हर -जौनर में खरी उतरीं।
  • आलिया को भारतीय मूल की एक्ट्रेस कहा जा सकता है, क्योंकि उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है।
  • एक्टिंग के अलावा आलिया को पेंटिग करना भी पसंद है. वे अपने फ्री टाइम में खुद को रिलेक्स करने के लिए पेंटिंग करती हैं।
  • ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से डेब्यू करने से पहले आलिया 1999 में आई फिल्म ‘संघर्ष’ में बाल कलाकार के तौर पर काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में उन्होंने यंग प्रीति जिंटा का किरदार निभाया था।
  • आलिया ने कभी नहीं चाहा कि उनके पापा महेश भट्ट उन्हें उनकी पहली फिल्म में लॉन्च करें। आलिया ने 500 अन्य लड़कियों के साथ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के लिए ऑडिशन दिया था। करण जौहर ने उन्हें तब अपनी फिल्म के लिए सिलेक्ट किया।
  • जब उन्होंने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के लिए ऑडिशन दिया, तो करण जौहर ने उन्हें सिलेक्ट तो कर लिया, लेकिन उनसे कहा कि तुम्हें फिल्म के लिए अपना वजन कम करना होगा और आलिया ने कड़ी मेहनत की और तीन महीने में 16 किलोग्राम वजन कम किया।
  • आलिया पेटा के लिए कैम्पेन कर चुकी हैं, जिसमें वे होमलेस जानवरों के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए दिखी थीं।
  • हवाई सफर करने में आलिया को बहुत डर लगता है।
  • परिणीति चोपड़ा को वे फिल्म इंडस्ट्री में अपना स्ट्रोंग कॉम्पेटिशन मानती हैं।
  • आलिया को हैंडबॉल खेलना बहुत पसंद है और वे एक अच्छी प्लेयर हैं।
अभिनय के अलावा आलिया ने सिंगिग में इंडस्ट्री में अपनी जड़ें मजबूत की। अपनी दूसरी ही फिल्म ‘हाईवे’ के लिए आलिया ने गाना गाया था। ‘हाईवे’ में उन्होंने ‘सोहा-सोहा’ से अपनी गायिकी का हुनर दिखाया। इसके बाद उन्होंने ‘समझावां’, ‘इक कुड़ी’, ‘लव यू जिंदगी’, ‘ऐ जिंदगी गले लगा ले’ और ‘हमसफर’ जैसे गाने गाए।
इस साल ‘गली ब्वॉय’ करने के बाद आलिया तीन अन्य फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जादू बिखेरती नजर आएंगी, जिनमें ‘कलंक’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ शामिल हैं. इनके अलावा हिंदी सिनेमा पर अपनी छाप छोड़ने वाली आलिया अब तेलुगु फिल्म में अपना डेब्यू करने जा रही हैं।
आलिया एसएस राजमौली की फिल्म ‘आरआरआर’ में नजर आएंगी. इसकी जानकारी खुद आलिया ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “आज मैं बहुत खुश हूं. इतनी शानदार कास्ट और बेहतरीन टीम के साथ अपनी यात्रा को शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकती। एसएस राजामौली सर आपका शुक्रिया कि आपने मुझे अपने निर्देशन के अंतर्गत काम करने का मौका दिया।”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More