चीन। फ़िल्मी अंदाज में एक पति अपनी पत्नी का लव टेस्ट करने के लिए व्यस्त सड़क के बीचो-बीच जाकर खड़ा हो गया।
ये मामला चीन के झेजियांग राज्य के जिन्हुआ शहर का है। पति पैन और पत्नी जो के बीच लड़ाई होने के बाद पति शराब पीने चला जाता है। इसके बाद वह अपनी पत्नी का लव टेस्ट लेने का मन बनाता है।
वह पत्नी को फ़ोन कर बुलाता है और दोनों में खूब बहस होती है. दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ जाती है कि नशे में पति व्यस्त रोड के बीचो-बीच खड़ा हो जाता है। वह ये जानना चाहता है कि अगर पत्नी ने उसे बचा लिया तो वह उससे प्यार करती है और अगर नहीं बचाया तो नहीं करती।
https://youtu.be/yh0ZZS62dic