लोकतंत्र के निर्माण में अपनी उपयोगिता को समझे: जिलाधिकारी अमित किशोर

0
देवरिया। जिला अधिकारी अमित किशोर ने कहा कि ईमानदारी एवं निस्पक्षता के साथ कार्य को अंजाम देते हुए सफल बनाये, इसके लिये जरुरी है कि आप मेहनत व लगन के साथ कार्य करते हुए अर्हता पूर्ण करने वाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडवाने तथा
कउन्हे मताधिकार के प्रयोग के लिये जागरुक भी करें, जिससे आगमी 19 मई को इस निर्वाचन जैसे महायज्ञ मे अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार की आहूति देकर सम्पन्न कर सके।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अमित किशोर ने उपरोक्त विचार बरहज तहसील सभागार में आयोजित जोनल/सेक्टर तथा बी0एल0ओ0 के सुपरवाइजर को आपसी परिचय करने तथा निर्वाचन कार्य की गतिविधियों व मतदातओं में जागरुकता लाने हेतु आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
उन्होने कहा कि निर्वाचन एक महायज्ञ है, इसमें सभी केे मत का बराबर अधिकार है, इसलिए शतप्रतिशत लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होने कहा कि इसके लिए बी0एल0ओ0 जागरुकता कार्यक्रम के तहत अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करें और लोगो को बताये कि
आपके मताधिकार से एक अच्छे लोकतंत्र का गठन होगा, जो देश के विकास में सहायक बनेगा। उन्होने  जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित बी0एल0ओ0 को निर्देशित किया कि मतदाताओं को  जागरुक करने के साथ-साथ बूथो के संबंध में उनके कारक की जानकारी अवश्य दें।
जिससे आगामी दौर में उनको रोका जा सके और मतदान निस्पक्ष तरीके से सम्पन्न हो सके।
जिलाधिकारी ने उप जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश करते हुए कहा की आज जो भी बी0एल0ओ0 अनुपस्थित है, उनकी सूची तैयार करें और उन्हे भी निर्देशित करें कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के कार्य देखे और मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक भी करें।
उन्होने कहा कि भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्र पर मतदान के दिन जरुरत वाली व्यवस्थाओं यथा- पेयजल, शौचालस, साफ-सफाई, रेम्प, विधुत आदि कार्य अवलोकन अवश्य कर ले और यदि किसी चिज की आवश्कता हो तो उसे अपनी आख्या में अवश्य दे, जिससे उसे समय रहते दुरुस्त कराया जा सके। उन्होने कहा कि आप लोग यह भी बताये कि
आगामी 19 मई को सम्पन्न होने वाले मतदान के दिन आप अपने मत का प्रयोग निर्भीक होकर अवश्य करें, इसके लिये किसी के बहकावे या लालच में न आये। आपको किसी से डरने की आवश्यकता नही है, यदि कोई डराने/धमकाने का कार्य कर रहा है तो उसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दें,
सिे गोपनीय रखा जायेगा और संबंधित के विरुद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि मतदाता पर्ची तथा मतदाता पहचान पत्र संबंधित को ही उपलब्ध कराया जायें और इसकी प्राप्ति सभी बी0एल0ओ0 अपनी पंजीका में सुनिश्चित करेगें ताकि समय पर उसे प्रस्तुत किया जा सके।
मुख्य राजस्व अधिकारी राम सहाय यादव ने कहा कि आप लोग भ्रमण के समय मतदान केन्द्र का पहुॅच मार्ग व अन्य व्यवस्थायें अवश्य सुनिश्चित करें, जिससे मतदान पार्टियों के पहुॅचने में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो और वे समय आने पर अपने गन्तव्य तक आसानी से पहुॅच सके।
उन्होने कहा कि आपलोग मतदान की सबसे महत्वपूर्ण कडी है, आपकी मेहनत अधिक से अधिक मतदाता बनाने व मताधिकार के प्रयोग करने में सहायक होगी, इसके लिये आप अपनी पूरी इच्छाशक्ति से साथ निभायें।
अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश पटेल ने इस दौरान निर्वाचन कार्य के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सभी बी0एल0ओ0 अपने से संबंधित मतदाता पर्ची मतदाताओं को उपलब्ध करायेगें और मतदाता परिचय पत्र भी संबंधित को ही उपलब्ध करायेंगें अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने कहा कि आपलोग मतदातओं को यह भी बताये कि इस निर्वाचन में हर बूथ पर वी0वीपैट मशीन भी लगायी गयी है, जिसपर आप यह भी देखे सकते है कि आपने जिसको अपना मत दिया है उसी के पक्ष में जा रहा है किसी के भी कहने पर भ्रमित न हो साथ ही यह भी बताये कि
इस बार मतदाता पर्ची के साथ एक फोटो पहचान पत्र भी मतदान के समय लाना अनिवार्य होगा। उन्होने उक्त अवसर पर वहां रखे गये वीवीपैट, ई0वी0एम0 व कन्ट्रोल यूनिट से  उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट व बी0एल0ओ0 को अवलोकन व प्रशिक्षण लेने को भी कहा।
उन्होने कहा कि आपकी थोडी सी मेहनत इस महायज्ञ को शतप्रतिशत सफल बनाने में कामयाब होगी, इसलिए आप अपने जिम्म्ेादारी को पूर्ण इमानदारी से निभाये।
उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी विनित कुमार, ए0एन0ए0 उमेश चन्द्र पेटेल, खण्ड विकस अधिकाी सच्चितानंद, सहित जोनल / सेक्टर मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, बी0एल0ओ0 व सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More