पीएम मोदी ने प्रचार-प्रसार पर खर्च किये 3044 करोड़ रूपये: मायावती

0
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी के लिये प्रचार का ज्यादा तहत्व है शिक्षा व जनहित का नहीं। यही कारण है कि पीएम मोदी ने प्रचार-प्रसार पर 3044 करोड़ रूपये खर्च किये हैं।
मायावती ने अपने आधिकारिक ट्वीटर एकाउण्ट पर ट्वीट कर जनता को सावधान करते हुए कहा है कि बीजेपी व पीएम मोदी अपनी सरकार की नाकामियों पर से लोगों का ध्यान बांटने के लिये हर प्रकार के गढ़े मुर्दे उखाड़ने की कोशिश में लगे हुये हैं, जो
अतिनिन्दनीय है खास बात यह है कि मायावती के ट्वीटर पर दिए गये उनके इस बयान पर उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार मृत्युंजय कुमार समेत अन्य लोगों ने मायावती को ही उनकी नीतियों के कारण उन्हें कटघरे में खड़ा किया है।
मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि ‘‘पीएम मोदी ज्यादातर शिलान्यास आदि में ही लगातार व्यस्त रहे और प्रचार-प्रसार पर 3044 करोड़ खर्च किया। इस सरकारी धन से उत्तर प्रदेश जैसे पिछड़े राज्य के हर गांव में शिक्षा व अस्पताल की व्यवस्था हो सकती थी लेकिन बीजेपी के लिये प्रचार का ज्यादा तहत्व है शिक्षा व जनहित का नहीं।’’
उन्होंने कहा कि ‘‘बीजेपी व पीएम मोदी अपनी सरकार की नाकामियों व घोर विफलताओं पर से लोगों का ध्यान बांटने व गरीबी एवं बेरोजगारी आदि के जनहित के मुद्दे को असली चुनावी बहस बनने से रोकने के लिये हर प्रकार के गढ़े मुर्दे उखाड़ने की कोशिश में लगे हुये हैं जो अतिनिन्दनीय है। जनता सावधान रहे।’’
ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रिया में मृत्युंजय कुमार ने कहा कि ‘‘मोदी जी के ही कारण उत्तर प्रदेश में दो साल में ढाई करोड़ शौचालय, 23 लाख गरीबों को मकान, एक करोड़ गरीबों को बिजली कनेक्शन व छह करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ, गुंडे भ्रष्टाचारियों से मुक्ति मिली है।’’
उन्होंने कहा कि ‘‘बेहतर होता कि आप अपनी मूर्तियों पर, अपने जन्मदिन के भव्य आयोजनों पर पैसा ख़र्च करने के बजाए गरीबों के विकास पर लगाती तो उत्तर प्रदेश का भला होता और आपको ठगबंधन का सहारा नहीं लेना पड़ता।’’
ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रिया में आस्था त्रिपाठी ने कहा कि ‘‘4 बार मुख्यमंत्री रही हो, उत्तर प्रदेश के हर गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था कर सकती थी। किये? ये जो फालतू पार्क बना दिये,
इनसे कितने लोगों को शिक्षा मिल गयी, कितने लोग स्वस्थ हो गए? जिस वंचित शोषित समाज की ठेकेदार बनती हो, तुम्हारे अलावा कितने अरबपति हैं?’’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More