लंबी बीमारी के बाद गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर का हुआ निधन

0
नई दिल्ली। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार शाम निधन हो गया। पिछले काफी दिनों से उनका तबीयत ख़राब बतायी जा रही थी।
शनिवार को जब यह ख़बर आई कि बीजेपी मुख्यमंत्री पद के लिए मनोहर पर्रिकर का विकल्प ढूंढ़ रही है तभी लगा कि उनकी हालत बेहद ख़राब है।
कुछ ही देर पहले गोवा सीएमओ की तरफ से ट्वीट किया गया था कि उनकी हालत नाजुक है और डॉक्टर उनकी सेहत पर नजर रखे हुए हैं। उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद ने ट्वीट कर गहरा शोक जताया।

सीएमओ ने जैसे ही उनकी बिगड़ती हालत की जानकारी दी वैसे ही मनोहर पर्रिकर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

मुख्य सचिव और डीजीपी सीएम आवास पहुंचे। केंद्रीय आयुष मंत्री और उत्तरी गोवा के सांसद श्रीपद नाइक पर्रिकर के आवास पर पहुंचे।

गौरतलब है कि पर्रिकर एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से ग्रस्त थे, जिसका पता पिछले साल फरवरी में चला था। उसके बाद उन्होंने गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में इलाज कराया। इस समय उनके निजी निवास पर उनका इलाज चल रहा था।

राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बारे में सुनकर अत्यंत खेद हुआ।सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और समर्पण का एक प्रतीक, गोवा और भारत के लोगों के लिए उनकी सेवा को नहीं भुलाया जाएगा।’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More