लंबी बीमारी के बाद गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर का हुआ निधन
नई दिल्ली। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार शाम निधन हो गया। पिछले काफी दिनों से उनका तबीयत ख़राब बतायी जा रही थी।
शनिवार को जब यह ख़बर आई कि बीजेपी मुख्यमंत्री पद के लिए मनोहर पर्रिकर का विकल्प ढूंढ़ रही है तभी लगा कि उनकी हालत बेहद ख़राब है।
कुछ ही देर पहले गोवा सीएमओ की तरफ से ट्वीट किया गया था कि उनकी हालत नाजुक है और डॉक्टर उनकी सेहत पर नजर रखे हुए हैं। उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद ने ट्वीट कर गहरा शोक जताया।
Extremely sorry to hear of the passing of Shri Manohar Parrikar, Chief Minister of Goa, after an illness borne with fortitude and dignity. An epitome of integrity and dedication in public life, his service to the people of Goa and of India will not be forgotten #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 17, 2019
सीएमओ ने जैसे ही उनकी बिगड़ती हालत की जानकारी दी वैसे ही मनोहर पर्रिकर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Entire BJP stands firmly with Parrikar ji’s family. I along with millions of BJP karyakartas and importantly the people of Goa, who were his family, express my deepest condolences. May God give the bereaved family strength to withstand this tragic loss. Om Shanti Shanti Shanti. pic.twitter.com/HWFA4gtSnX
— Amit Shah (@AmitShah) March 17, 2019
मुख्य सचिव और डीजीपी सीएम आवास पहुंचे। केंद्रीय आयुष मंत्री और उत्तरी गोवा के सांसद श्रीपद नाइक पर्रिकर के आवास पर पहुंचे।
लंबे वक्त से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर जी का जाना दुखद! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवार को शक्ति दे। राजनीतिक जीवन में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। शत् शत् नमन!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 17, 2019
गौरतलब है कि पर्रिकर एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से ग्रस्त थे, जिसका पता पिछले साल फरवरी में चला था। उसके बाद उन्होंने गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में इलाज कराया। इस समय उनके निजी निवास पर उनका इलाज चल रहा था।
Extremely saddened to know about the sad demise of our beloved and stalwart leader Shri Manohar Parrikar Ji. His exemplary leadership will continue to inspire us and serve as a benchmark.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 17, 2019