प्रतिनिधि मंडलों से मिली प्रियंका गांधी, घोषणा पत्र में मांगों को शामिल करने का भरोसा

0
लखनऊ। लोकसभा चुनाव की गहमा गहमी के बीच अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राजधानी लखनऊ पहुंची अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय प्रदेश भर से आये विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की।
प्रियंका से मिलने वाले प्रतिनिधि मडंलों में कर्मचारी संगठनों के अलावा समाजसेवी गैर सरकारी संगठनों व सामाजिक संगठन शामिल रहे, जिन से मुलाकात कर पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका ने उनकी समस्याओं को सुना और मांगों व सुझावों पर चर्चा की।
साथ ही कहा कि कांग्रेस उनकी समस्या के समाधान के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने प्रतिनिधि मंडलों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस मेनीफेस्टों में उनके बिन्दुओं को शामिल किया जायेगा और केन्द्र में सरकार बनने पर उनकी मांगों को पूरा किया जायेगा।
जिन प्रतिनिधिमंडलों ने आज प्रियंका  से मुलाकात की उनमें आलू उत्पादक किसान संगठन, गन्ना उत्पादक, चीनी मिल, बन्द पड़ी चीनी मिल, शिक्षा मित्र, अनुदेशकों के प्रतिनिधिमंडल, बी.पीएड. अभ्यर्थियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहू, रसोइया, शिक्षा अनुप्रेरक, ग्राम रोजगार सेवक, जनसेवा केन्द्र,
गैर सरकारी संगठन(एनजीओ), पुरानी पेंशन बहाली के प्रतिनिधिमंडल, मुसहर समाज के प्रतिनिधिमंडल, उर्दू शिक्षक, मदरसा विज्ञान शिक्षक व 68500 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल, 12460 बीटीसी शिक्षक भर्ती के प्रतिनिधिमंडल से, 16140 बी.टी.सी. शिक्षक भर्ती के
प्रतिनिधिमंडल व वर्ष 2011 के टी.ई.टी. शिक्षक भर्ती के प्रतिनिधिमंडल रहे। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों महराजगंज, गोण्डा, कुशीनगर, बहराइच से आये प्रतिनिधिमंडल से प्रियंका मिली।
गांधी ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों द्वारा उठाए मुद्दों व उनके दर्द को सहानुभूतिपूर्वक सुना और कहा कि आप अपने हक और अधिकार के लिए लड़िए। कांग्रेस आपकी समस्या के समाधान के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
उन्होने आये हुए सभी प्रतिनिधिमंडलों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस के मेनीफेस्टों में भी इन बिन्दुओं को शामिल किया जायेगा और 2019 में केन्द्र में हमारी सरकार बनने पर प्राथमिकता पर आपकी मांगों को पूरा किया जायेगा।
श्रीमती गांधी ने कांग्रेस पार्टी के विगत 2017 के विधानसभा के प्रत्याशियों, उ0प्र0 कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रवक्तागण, थिंक टैंक के सदस्यों, मीडिया प्रबन्धन के पदाधिकारियों, सोशल मीडिया के सभी पदाधिकारियों से भी मुलाकात की।
2- प्रियंका गांधी ने प्रदेश वासियों को लिखा पत्र
लखनऊ। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश वासियों को एक पत्र लिखा है।
रविवार को लिखे पत्र में प्रियंका ने लिखा है कि यूपी के लोगों से मेरा पुराना नाता है। राजनीति के शोर में यूपी वासियों की समस्या कहीं दब सी गई है। मेरी जिम्मेदारी आप सबके साथ मिलकर प्रदेश की राजनीति को बदलने की है। पत्र में प्रियंका ने लिखा है कि प्रदेश में किसी राजनीतिक परिवर्तन की शुरुआत आपकी बात सुने बगैर नहीं की जा सकती।
इसीलिए मैं आपके द्वार आकर सीधा संवाद भी करूंगी। उन्होंने पत्र में लिखा कि गंगा सच्चाई और समानता की प्रतीक है, मैं गंगाजी का सहारा लेकर आपके बीच पहुंच रही हूं। अपने दौरे पर मैं जल मार्ग, बस, ट्रेन, पदयात्रा – सभी साधनों के जरिए आपसे संपर्क करूंगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More