धुआं देखते ही आग की रिपोर्ट लिखने का धर्म- कुमार विश्वास

0
कमरे में दाखिल होते हुए बिना कुछ पूछे हाजी किसी खिसियाए ट्रैफिक कॉन्स्टेबल की तरह हाथ उठाकर बोले, ‘ना! ना, बिल्कुल नहीं। तुम जो पूछने वाले हो वो बिल्कुल मत पूछना।’ मैंने पूछा, ‘क्या मत पूछना? तुम्हें क्या पता मैं क्या पूछने वाला था?’ हाजी बोले, ‘तुम यही पूछने वाले हो न कि किस पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ूं? ये सवाल बिल्कुल मत पूछना।’
मैंने मोबाइल एक तरफ रखते हुए हाजी को घूरा, ‘तुम क्यों मीडियापे पर उतर आए हो हाजी? बिना सिर-पैर की बात तुम करते तो थे, लेकिन इस बार तो बिना धड़ की कर दी!’ हाजी हंसे फिर भंगिमा बनाकर बोले, ‘यार महाकवि तुम भी न कमाल के आदमी हो! रोज नई पार्टी की खबर छपती है तुम्हारे बारे में! हर पार्टी टिकट दे रही है! पहली बार ऐसा सुना कि आदमी तय है, सीट तय है, लड़ना तय है, पार्टी तय नहीं हो पा रही है।’
मैं खुद मीडिया में यह खबर पढ़-पढ़ कर थका हुआ था। मैंने कहा, ‘भई हाजी पता करो, इनके ये विश्वस्त सूत्र कौन होते हैं जो खबर लाने की बजाए खबर बनाने में यकीन रखते हैं? ऐसी खबरें बनाने वाले अखबार की बजाए उपन्यास लिखें तो बड़े-बड़े चेतन जड़ हो जाएं!’
हाजी अचानक मनुष्यतावादी होते हुए बोले, ‘अरे क्या बात कर रहे हो महाकवि! इनका धर्म है कि धुआं देखते ही आग की रिपोर्ट लिखें। पर प्रकृति गजब चीज है! एक तुम हो जो हर पार्टी में इतने मित्र बनाए हुए हो कि सबको लगता है कि पता नहीं किस मित्र के यहां की खीर को ‘हां’ कह दो और एक तुम्हारा मित्रहंता मित्र है कि दर-दर गठबंधन की भीख मांग रहा है और रोज हर द्वार से दुत्कारा जा रहा है!
मेरा मानना है कि किसी न किसी को ‘हां’ कह ही दो। हर मित्र दुष्ट और कमजर्फ निकले ऐसा जरूरी तो नहीं!’ फिर हाजी ने पैंतरा बदला, ‘लेकिन ये भी कमाल ही है! देश मजे ले रहा है कि एक को ‘लगभग’ सब मना रहे हैं और एक को ‘लगभग’ सबने मना कर
दिया है! खैर, छोड़ो, अभी बाहर देखा, होलिका दहन की तैयारी हो गई है। एक चिंटू कुछ पंक्चर टायर उठा लाया था कि होली के साथ ही जला दो। लेकिन मुहल्ला समिति वालों ने ‘लगभग मनाकर दिया’ कि पंक्चर टायर को अपनी होलिका पर नहीं जलाने देंगे। अब टायर बिचारे सड़क पर पड़े हैं, न चलाने के, न जलाने के! कैसे-कैसे दिन देखने पड़ते हैं। अमीर मीनाई का शेर पढ़ा था तुम्हारी दी हुई किताब में ही –
‘हुए नामवर बेनिशां कैसे-कैसे
जमीं खा गई आसमां कैसे-कैसे’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More