रेलवे ट्रैक पर पबजी खेल रहे दो युवकों को ट्रेन ने कुचला, हुई मौत

0
मुंबई। महाराष्ट्र के हिंगोली में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक शनिवार शाम ट्रैक पर खड़े होकर फोन पर पबजी खेल रहे थे, इसी दौरान वे ट्रेन की चपेट में आ गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतकों की पहचान नागेश गोरे (24), स्वप्निल अन्नापूर्णे (22) के तौर पर हुई है। दोनों युवक फोन पर गेम खेलने में मशगूल हो गए कि सामने से आ रही ट्रेन की आवाज भी उन्हें नहीं सुनाई दी औरवे हैदराबाद-अजमेर एक्सप्रेस की चपेट मे आ गए।
पबजी एक ऑनलाइन गेम है। इसमें हिस्‍सा लेने वाले खिलाड़‍ियों को खुद को जिंदा रखने और गेम जीतने के लिए दूसरों को मारना पड़ता है। हिंसक प्रवृत्ति के इस खेल का असर छोटे बच्‍चों, किशोरों यहां तक कि वयस्कोंको चपेट में ले रहा है।
मोमो और ब्लू-व्हेल गेम को भी किया गया बैन
कुछ ऐसा ही बैन बीते दिनों मोमो चैलेंज पर भी लगाया गया था, जो लोगों को खतरनाकचैलेंज की सीरीज पूरा करने के लिए प्रेरित करता था। कुछ दिनों पहले बांद्रा, मुंबई के रहने वाले 11 साल के एक बच्चे ने ऑनलाइन गेम पबजी पर बैन लगाने के लिए सरकार को चिट्ठी लिखी थी। इससे पहले इसी तरह के एक गेम ब्लू व्हेल को भी बैन किया गया था।दुनिया भर से इस गेम के चलते आत्महत्या के कई मामले सामने आए थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More