सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 की हिन्दी विषय की परीक्षा हुई सम्पन्न, 66 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

0
मैनपुरी। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई बोर्ड) की कक्षा 10वीं की हिन्दी विषय की परीक्षा जनपद के 6 परीक्षा केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण व नकलविहिन सम्पन्न हुई। परीक्षा में कुल पंजीकृत 2669 परीक्षार्थियों में से 66 परीक्षार्थी अनपुस्थित रहे।
सीबीएसई बोर्ड द्वारा नियुक्त जनपद के सिटी कोऑर्डीनेटर डॉ0 राममोहन ने बताया कि परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र सुदिती ग्लोबल एकेडमी में कुल पंजीकृत 451 परीक्षार्थियों में से 13, जवाहर नवोदय विद्यालय भोगांव में कुल पंजीकृत 259 परीक्षार्थियों में से 9, एस0बी0आर0एल0 एजूकेशनल एकेडमी में कुल पंजीकृत 648 परीक्षार्थियों में से 11, पैराडाइज पब्लिक स्कूल में कुल पंजीकृत 407 परीक्षार्थियों में से 13, सेन्ट मेरीज स्कूल में कुल 450 परीक्षार्थियों में से 7 एवं डॉ0 किरन सौजिया सीनियर सेकेण्डरी एजूकेशनल एकेडमी में कुल 454 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पांच सदस्यों का एक आंतरिक सचल दल नियुक्त किया गया तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा गठित फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने भी परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु परीक्षा केन्द्र पर पुलिस बल मौजूद रहा।
2- निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराना रहे प्राथमिकता : डीएम
मैनपुरी। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने विधानसभा-109 किशनी में तैनात 05 जोनल एवं 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा विधानसभा-110 करहल में तैनात 07 जोनल एवं 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहाकि किसी भी निर्वाचन को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र माहौल में मतदान केन्द्र के बाहर सम्पन्न कराने की अहम भूमिका आप लोगों को निभानी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहाकि कोई भी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के दिन तब तक अपने घर नहीं जायेगा, जब तक मण्डी परिषद में उसके क्षेत्र की सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट, संबंधित अभिलेख मतदान कार्मिकों द्वारा जमा न करा दिये जायें। उन्होंने उपस्थित सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेटों से कहाकि अपने-अपने क्षेत्र में मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ, इस आशय का प्रमाण पत्र देने के उपरान्त ही मण्डी समिति से अपने घर जायें।
पुलिस अधीक्षक ने फ्लांइग स्क्वाइड टीम के प्रभारियों से कहाकि चेकिंग के दौरान शालीन व्यवहार रखें। विनम्रतापूर्वक चेकिंग का कार्य किया जाये, अनाधिकृत धनराशि मिलने की दशा में धनराशि को जब्त कर अपने संबंधित उप जिलाधिकारी के माध्यम से कोषागार में जमा कराई जाये। उन्होंने कहाकि 10 लाख से ऊपर की धनराशि मिलने पर आयकर विभाग को सूचित किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कपिल सिंह, अपर जिला अधिकारी बी0 राम, उप जिलाधिकारी सदर रजनीकांत, किशनी, जे0 रीवा  आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More