वाहन चोर गैंग के 5 शातिर दबोचे, 11 बाइक बरामद

0
मुरसान-हाथरस। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना पुलिस व एसओजी टीम ने वाहन चोर गैंग के 5 शातिरों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से चोरी की 11 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
इस घटना का आज थाना परिसर में खुलासा करते हुए थाना प्रभारी योगेश सिरोही ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सादाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस व एसओजी टीम को वाहन चोर गैंग की सूचना मिली थी जिस पर थाना पुलिस व
एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांव पटा चौराहे से कोटा रोड पर 5 शातिरों को गिरफ्तार किया गया है और इनके कब्जे से चोरी की 11 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। बरामद मोटर साइकिलों में अपाचे, होण्डा, हीरो, प्लेटिना आदि कम्पनियों की गाडियां शामिल हैं।
पकडे गये शातिरों ने पुलिस को अपने नाम हिमांशु पुत्र परशुराम व हरेन्द्र पुत्र ओंकार सिंह निवासीगण गांव महामौनी थाना मुरसान, रवि पुत्र श्यामवीर निवासी नगला बबूल थाना बल्देव मथुरा, नेत्रपाल पुत्र भीमसिंह निवासी गांव पचावर थाना बल्देव मथुरा व बंटी उर्फ विनोद पुत्र शंकर सिंह निवासी ग्राम जासा थाना राया मथुरा बताये हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी योगेश सिरोही, एसएसआई उमेश कुमार शर्मा, एसओजी/सर्विलांस प्रभारी डा. सुधीर राघव, एसआई अखंडानंद उपाध्याय, अजय कुमार, सिपाही रामलखन, गौरव कुमार, ज्ञानेन्द्र यादव, भूपेन्द्र सिंह, अजय चौधरी, सर्विलांस सेल के सचिन कुमार, देवव्रत शर्मा, पवनेश कुमार व जितेन्द्र आदि शामिल हैं।
2- अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी, दो दबोचे
हाथरस। लोकसभा चुनावों से पूर्व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के नेतृत्व में व अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा एवं सीओ सिकन्द्राराऊ डा. राजीव कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने का कारखाना पकडा है और दो आरोपियों को भी दबोचा है तथा इनके कब्जे से भारी मात्रा में बने अधबने तमंचे व उपकरण भी बरामद किये हैं। पकडे गये लोग कई जिलों में तमंचों की सप्लाई करते हैं।
अवैध तमंचा फैक्ट्री का थाना हाथरस जंक्शन परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि वर्तमान में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है और अवैध शस्त्रों के दुरूपयोग की भी संभावना बढ गई है।
इसी के चलते थाना हाथरस जंक्शन प्रभारी मनोज शर्मा को मुखबिर से मिली सूचना पर उन्होंने अपनी टीम के साथ गांव पुन्नेर स्थित बंद भट्टे में चल रहे अवैध तमंचा कारखाना पर छापेमारी कर अवैध तमंचा कारखाना को पकडा है और मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकडे गये आरोपियों ने अपने नाम पुलिस को अजयपाल पुत्र शीशेन्द्र पाल उर्फ शिशुपाल निवासी गांव भिंतर थाना हसायन व राजेश कुमार पुत्र वेदपाल सिंह निवासी गांव विरामपुर (इब्राहिम नगर) थाना जलेसर एटा बताये हैं और इनके कब्जे से 21 तमंचा/पौनियां बनी हुई चालू हालत में तथा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण निहाई, हथौडा, आरी, ब्लैड, ड्रिल मशील, तमंचों के बॉडी पार्ट, नाल, ट्रेगर आदि के अलावा एक कारतूस 12 बोर व एक कारतूस 315 बोर आदि बरामद किये हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त पकडे गये लोग अवैध हथियारों की सप्लाई, आस पास के जिले एटा, कासगंज, अलीगढ व मथुरा आदि में सप्लाई करते हैं और चुनावी प्रक्रिया शुरू होने के तहत ये लोग कल भी 20 तमंचा फिरोजाबाद की किसी पार्टी को देने वाले थे जिसका एडवांस भी इन पर आ गया था तथा यह लोग पहले भी पकडे जा चुके हैं जिसमें अजयपाल थाना जलेसर से आर्म्स एक्ट में करीब 1 साल से फरार चल रहा है। उन्होंने बताया कि गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम को पुलिस कप्तान की ओर से उत्साहवर्धन हेतु 10 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की गई है।
खुलासा करने वाली टीम में थाना हाथरस जंक्शन प्रभारी मनोज कुमार शर्मा, अपराध निरीक्षक शशिप्रकाश शर्मा, एसआई कमल सिंह, एसआई मोहित राणा, सिपाही जगदीश सिंह, शीलेश कुमार, उपवेन्द्र कुमार, अजय कुमार व राहुल यादव शामिल हैं।
3- 10-10 हजार के दो ईनामी गिरफ्तार
हाथरस। पुलिस कप्तान के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा दहेज हत्या में वांछित व 3 साल से फरार चल रहे 10-10 हजार रूपये के ईनामी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना हाथरस जंक्शन परिसर पर आज आयोजित प्रेसवार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा व थाना प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि 16 जनवरी 2016 को मनोज कुमार निवासी अमोखरी ने थाना हाथरस जंक्शन पर अपनी पुत्री सुनीता की दहेज के लिए हत्या करने व उत्पीडन करने का मुकद्दमा दर्ज कराया था जिसमें अखिलेश, किशन व कैलाश पुत्रगण सुरेन्द्र सिंह व सुरेन्द्र सिंह व इसकी पत्नी श्रीमती सुशीला देवी समस्त निवासीगण गांव मिर्गामई को नामजद किया गया था। उन्होंने बताया कि नामजद सुरेन्द्र सिंह व सुशीला देवी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जबकि किशन व अखिलेश तभी से फरार चल रहे हैं और इन पर भी ईनाम घोषित है तथा आज कैलाश व वीरेन्द्र पुत्रगण सुरेन्द्र सिंह निवासी मिर्गामई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त फरार दोनों आरोपियों पर पुलिस कप्तान द्वारा 10-10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था और उक्त दोनों को रेलवे फाटक से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी मनोज शर्मा, एसआई कमल सिंह, एसआई मोहित राणा, सिपाही शीलेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, रामनरेश व अजय कुमार शामिल थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More