भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी लंदन में गिरफ्तार, भारत में नीलाम होंगी 11 कारें

0
लंदन। भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 13,500 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले में बुधवार को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस 25 तक मोदी को वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश करेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक़ पुलिस ने लंदन के होलबोर्न मेट्रो स्टेशन से नीरव मोदी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद से भारतीय जांच एजेंसियां नीरव मोदी को भारत लाने की कोशिशों में जुट गयीं है। इससे सात दिन पहले लंदन वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था। नीरव मोदी 2018 में घोटाले के सामने आने से कुछ महीने पहले ही भारत से फरार हो गया था।
ED ने कहा कि हमारी लीगल टीम लंदन में मौजूद है. केस के सारे दस्तावेज के साथ, जरूरत पड़ने पर ED टीम लंदन जा सकती है. नीरव मोदी के मामा मेहुल चौकसी के प्रत्यर्पण की करवाई भी एंटीगुआ कोर्ट में शुरू हो चुकी है. वहां भी ED मेहुल से जुड़े सारे दस्तावेज कोर्ट में मुहैया करवा चुकी है।
नीलाम होंगी कारें
उधर, लंदन में अरेस्टिंग के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने PMLA कोर्ट से नीरव मोदी की 11 कारों और 173 पेंटिंग्स को नीलाम करने की अनुमति मांगी, जिसे कोर्ट ने हरी झंडी दिखा दी. ये कारें और पेंटिंग्स मुंबई में हैं।
नीरव मोदी की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बीजेपी ने पहले नीरव को देश से भगाया और अब वे उन्हें वापस ला रहे हैं. चुनाव के कारण यह फैसला लिया गया है. लोकसभा चुनाव जैसे ख़त्म होंगे वैसे ही उन्हें वापस भेज दिया जाएगा।

कुछ दिन पहले नीरव मोदी को लंदन की सड़क में टहलते देखा गया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक नीरव मोदी लंदन के पॉश इलाके में 75 करोड़ रुपये के फ्लैट में रह रहा था और वहां अपने हीरे के नए व्यापार का विस्तार करने में जुटा हुआ था।
ब्रिटेन के अखबार द टेलीग्राफ की रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि नीरव मोदी सेंटर प्वाइंट टॉवर ब्लॉक के एक फ्लोर के आधी जगह में अपने तीन बेडरूम के फ्लैट में खुलेआम रह रहा था. ऐसा माना जा रहा है कि इस फ्लैट का किराया प्रति माह 1700 ब्रिटिश पाउंड है, जो कि लगभग 15 लाख रुपये के करीब है।
इंटरपोल ने जुलाई में प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो के कहने पर नीरव मोदी के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया था। नीरव मोदी पर 13700 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है. इस धोखाधड़ी में मेहुल चौकसी भी इसके साथ शामिल थे। धोखाधड़ी करने के बाद ये दोनों देश छोड़कर भाग गए थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More