आज आउट होगा ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का ट्रेलर, 5 को रिलीज होगी फ़िल्म
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का आज पहला ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बहुचर्चित फिल्म का ट्रेलर दोपहर के 3 बजे रिलीज कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक ट्रेलर सामने नहीं आया है।
इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए घोषणा की थी, कि तीन बजे ट्रेलर रिलीज कर दिया जाएगा। फिलहाल लोग इस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर ये कब सामने आएगा। इसके साथ ही यह खुलासा किया गया है कि यह फिल्म 12 अप्रैल को नहीं बल्कि 5 अप्रैल को देश के तमाम सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
https://www.instagram.com/p/BvLbshOBxrG/?utm_source=ig_web_copy_link