BJP ने 4 दलित समेत यूपी के 6 मौजूदा सांसदों का टिकट काटा

0
नई दिल्‍ली। बीजेपी ने गुरुवार को 2019 लोकसभा चुनाव के लिए 182 उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। इस लिस्‍ट की सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात रही बीजेपी के भीष्‍म पितामह माने जाने वाले लाल कृष्‍ण आडवाणी का टिकट काटा जाना।
आडवाणी की जगह बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह को इस बार गांधी नगर सीट से उतारा गया है। इसके अलावा बीजेपी ने यूपी के 6 मौजूदा सांसदों का टिकट भी काट दिया है, जबकि महाराष्‍ट्र की दो सीटों पर भी बदलाव किया गया है।
बीजेपी ने पहली सूची में उत्‍तर प्रदेश के लिए 28 उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. टिकट काटे जाने के बाद बीजेपी सांसदों का असंतोष भी खुलकर सामने आया है। हरदोई से मौजूदा सांसद अंशुल वर्मा ने टीवी9भारतवर्ष से कहा कि यूपी में चार दलित सांसदों समेत 6 का टिकट काटने पर भारतीय जनता पार्टी को हार्दिक शुभकामनाएं।
-यूपी के जिन मौजूदा सांसदों का टिकट कटा हैं, उनमें पहला नाम शाहजहांपुर से मौजूदा सांसद आर केंद्रीय मंत्री कृष्‍णा राज का है।
-बीजेपी ने शाहजहांपुर से इस बार अरुण सागर को मैदान में उतारा है।
-संभल से सत्यपाल सैनी का भी टिकट काटा गया. इनकी जगह इस बार परमेश्वरलाल सैनी को टिकट दिया है।
-आगरा से मौजूदा सांसद रामशंकर कठेरिया का टिकट काटकर योगी सरकार में मंत्री एसपी बघेल को टिकट दिया गया है।
-फतेहपुर सीकरी से बाबूलाल की जगह राजकुमार चाहर को मैदान में उतारा गया है।
-हरदोई लोकसभा सीट सांसद अंशुल वर्मा की जगह जयप्रकाश रावत को इस बार टिकट मिला है।
-मिश्रिख सीट से अंजुबाला की जगह अशोक रावत को प्रत्याशी बनाया गया है।
-बीजेपी ने महाराष्‍ट्र में दो सांसदों के टिकट काटे हैं. अहमदनगर से इस बार सुजय विखे पाटिल को दिलीप गांधी की जगह टिकट दिया गया है।
-लातूर से सुधाकर श्रृंगारे को मौजूदा सांसद सुनील गायकवाड़ की जगह टिकट दिया गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More