श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान ने गुरुवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विरोम तोड़ा। पाक सैनिकों ने भारतीय सीमा पर भारी गोलाबारी की। इसमें राइफलमैन यशपाल (24) शहीद हो गए।
दूसरी ओर, आतंकियों ने सोपोर में पुलिस पार्टी को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका। इसमें थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।
-
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग कर सुंदरबनी सेक्टर में भारतीय सीमा चौकियों को निशाना बनाया। गुरुवार सुबह से शुरू हुई गोलाबारी रुक-रुककर जारी है। भारत की ओर से भी इसका माकूल जवाब दिया जा रहा है।
-
सोपोर में आतंकी घिरे
उधर, सोपोर में पुलिस पर ग्रेनेड हमले के बाद सुरक्षाबलों ने सोपोर में आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया। न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, आतंकी एक घर में छिपे हैं, जिन्हें घेर लिया गया है।
-
पुलवामा हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज
14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला किया था। इसमें 40 जवान शहीद होे गए थे। इसके बाद मोदी सरकार ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सुरक्षाबलों को पूरी छूट दी थी। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश के कई ठिकाने तबाह किए थे। इस दौरान करीब 350 आतंकियों के मारे जाने की बात कही गई।