आरजेडी ने BJP मंत्री श्रीकांत शर्मा से किया सवाल, आपने कैसे पता किया कि राहुल नपुंसक हैं और मोदी नहीं?
नई दिल्ली। आज के दौर की राजनीति में भाषा की मर्यादा अपने निम्न स्तर पर पहुंच चुकी है। अब जैसे-जैसे लोकसभा चुनावों की तारीखें नजदीक आती जायेंगी वैसे-वैसे इसके स्तर में और गिरावट देखी जायेगी।
इसी कड़ी में बीजेपी के नेता और योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इसका ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है।
श्रीकांत ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी को नपुंसक कह कर संबोधित किया। जिसके बाद कांग्रेस के सहयोगी दल राष्ट्रीय जनता दल ने रविवार को श्रीकांत के इस ट्वीट पर पलटवार किया।
कायर नपुंसक कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल के इशारे पर जारी बेहूदी बयानबाजी शर्मनाक है। पूरा विश्व आतंकियों के विरुद्ध @BJP4India सरकार की कड़ी कार्रवाई के साथ खड़ा है, मगर कांग्रेस एंड पार्टी अपने घटिया बयानों से आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई को कमजोर कर रही है। @AmitShah
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) March 22, 2019
दरअसल शुक्रवार को एक ट्वीट में बीजेपी नेता ने लिखा था, ‘कायर नपुंसक कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल के इशारे पर जारी बेहूदी बयानबाजी शर्मनाक है। पूरा विश्व आतंकियों के विरुद्ध बीजेपी सरकार की कड़ी कार्रवाई के साथ खड़ा है,
मगर कांग्रेस एंड पार्टी अपने घटिया बयानों से आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई को कमजोर कर रही है.’ श्रीकांत के इस बयान पर राजद ने रविवार को पलटवार किया।’
श्रीकांत के इस ट्वीट का राजद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जवाब दिया। उन्होंने तंज कसते हुये कहा, ‘राहुल गांधी नपुंसक हैं और नरेंद्र मोदी नहीं हैं, ये इन्हें कैसे पता? देश जानना चाहेगा!’
राहुल गांधी नपुंसक हैं और नरेंद्र मोदी नहीं हैं, ये इन्हें कैसे पता? देश जानना चाहेगा!
जब इनके सर्वेसर्वा की भाषा इतनी आपत्तिजनक, ट्रेक रिकॉर्ड रेकॉर्ड इतना विवादास्पद व खून से सना रहा हो तो चेलों से संसदीय भाषा व व्यवहार की उम्मीद लगाना भी मूर्खता है! https://t.co/lXWUGTLaEr
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) March 24, 2019