आडवाणी, जोशी जो कल तक भाजपा के मार्गदर्शक थे, उन्हें मूकदर्शक बना दिया गया: प्रवीण तोगड़िया

0
लखनऊ। हिंदुस्तान निर्माण दल के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अयोध्या जाकर अपने हिंदू होने का सर्टिफिकेट देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आखिर बीते पांच सालों में किन वजहों से मोदी वहां नहीं गए।
क्या उनको राम से डर लगता है? कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी कम से कम अयोध्या जाने की जहमत तो उठा रहीं हैं।
तोगड़िया ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, “भाजपा के लिए राम मंदिर भी चुनावी मुद्दा, चायवाला भी चुनावी मुद्दा व चैकीदार भी चुनावी मुद्दा है। मुझे पूरा विश्वास है कि देश की जनता इनके चुनावी राष्ट्रवाद से भ्रमित नहीं होगी.” उन्होंने कहा कि मोदी जी के कार्यकाल में एक हजार सैनिक मारे गए हैं। इस पर कोई बात नहीं की जाती है. इनका राष्ट्रवाद चुनावी है। भारत का हर नागरिक देशभक्त है।
तोगड़िया ने कहा कि कश्मीर में सेना पर पत्थरबाजी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। हमारा मकसद है कि देश में सांस्कृतिक विकास के साथ ही खुशहाली के भी अवसर हों। दो से अधिक बच्चे पैदा करने पर प्रतिबंध लगाए जाए. उन्होंने कहा, “आडवाणी, जोशी जो कल तक मार्गदर्शक थे, उन्हें मूकदर्शक बना दिया गया है।”
वाराणसी से चुनाव लड़ने के बारे में उन्होंने कहा, “समर्थकों ने मुझे अयोध्या, मथुरा, काशी से चुनाव लड़ने को कहा था। अयोध्या में प्रत्याशी घोषित कर चुका हूं। मथुरा की तिथि निकल गई है। काशी से चुनाव लड़ने पर विचार किया जा सकता है.” तोगड़िया ने कहा, “नरेन्द्र मोदी सरकार ने राम मंदिर मामले में देश के हिंदुओं का विश्वास तोड़ा है. केंद्र सरकार ने किसानों और युवाओं के साथ भी छलावा किया है।”
उन्होंने बताया कि हमारी पार्टी इस बार कुल 100 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। उसमें से आज (मंगलवार को) 39 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। उन्होंने प्रदेश की 26 सीटों से उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More