नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा नवरात्रि के दिनों में कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. पटनासाहिब से लोकसभा टिकट काटे जाने के बाद से सिन्हा बीजेपी से काफी नाराज चल रहे हैं।
आज शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने के बाद सिन्हा ने कहा, “बहुत ही सकारात्मक मुलाकात रही। मैं अब सही जगह आ गया हूं।”
वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए सिन्हा बोले, “बीजेपी ने मुझे बहुत प्रताड़ित किया है। यह फैसला पटना को लेने दें कि उनके लिए मैं अच्छा काम करता हूं या रवि शंकर प्रसाद उनके लिए सही हैं।”
राहुल गांधी से मुलाकात करने से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “सब ठीक है, कोई गड़बड़ नहीं हुई है। हमारी तरफ से कोई देरी नहीं है।” वहीं पटनासाहिब सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात पर सिन्हा ने कहा कि, “मैं पहले भी कह चुका हूं, कि हालात जो भी क्यों न हों, लेकिन सीट नहीं बदलूंगा।”
RK Anand, Congress on reports that Shatrughan Sinha is joining the party: It will be decided after 2 pm, there is no fight on his joining or his seat, just a delay. Adjustments are happening. pic.twitter.com/WkxA8bzf0J
— ANI (@ANI) March 28, 2019