जब से यूपी में योगी जी की सरकार आई है तब से गुंडे बदमाशों में भय बना हुआ है: पीएम मोदी

0
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनावों के लिए आक्रामक प्रचार शुरू कर दिया है. अपनी इसी कड़ी में मेरठ में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि देश के लोग मन बना चुके हैं, देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने कहा, ‘जिसे भी 2019 का जनादेश को देखना हो वह मेरठ के इस जनसैलाब को देख सकता है। भारत के 130 करोड़ लोग मन बना चुकें हैं कि 2019 में फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘2019 के चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से शुरु करने की एक खास वजह है। 1857 में वही सपना, वही आकांक्षा दिल में लिए इसी मेरठ से स्वतंत्रता के आंदोलन का पहला बिगुला फूंका गया था।’
पीएम ने आगे कहा, ‘हम सबके आदरणीय चौधरी चरण सिंह जी को मैं नमन करता हूं। चौधरी साहब देश के उन महान सपूतों में से हैं, जिन्होंने देश कि राजनीति को खेत खलिहानों और किसानों की और ध्यान देने के लिए बाध्य किया।’
पीएम ने आगे कहा, ‘5 वर्ष जब मैंने आप सभी से आशीर्वाद मांगा था तो आपने भरपूर प्यार दिया था, मैंने कहा था आपके प्यार को मैं ब्याज सहित लौटाऊंगा और जो काम किया है, उसका हिसाब दूंगा और साथ में दूसरों का हिसाब भी लूंगा।’
  1. जब मैं 8-10 साल की उम्र का था, तब सुनाता था कि सरकार गरीबी हटाने के बारे में बात कर रही है. जब 20-22 साल का हुआ तो इंदिरा गांधी भी कहती थी कि गरीबी हटाएंगे. इसके बाद भी चार-चार पीढ़ियां यही कहती रहीं. वो तो आगे बढ़ते रहे लेकिन गरीब, गरीब ही रह गया- पीएम मोदी
  2. सपा के शासन में गन्ना किसानों को अपना ही पैसा पाने के लिए अपमानित होना पड़ता था. सपा सरकार ने गन्ना किसानों का 35 हजार करोड़ से ज्यादा का बकाया योगी जी के लिए छोड़ दिया था, जिसका अब भुगतान हो चुका है- पीएम मोदी
  3. मत भूलिए ये वही लोग हैं जो तीन तलाक कानून का विरोध करते हैं. ये वही लोग हैं जो कहते हैं कि तीन तलाक की वजह से महिलाएं बच जाती हैं, ये कैसी मानसिकता है?- पीएम मोदी
  4. सिर्फ बोर्ड बदल लेने से दुकान नहीं बदलती. सपा-बसपा के शासन की पहचान, यूपी के लोगों को दिया धोखा, उत्तर प्रदेश के लोग भूले नहीं हैं. सपा के शासनकाल में हुए दंगों का दंश आप सभी अभी तक झेल रहे हैं- पीएम मोदी
  5. 2014 में और 2017 में यहां के लोग इन्हें दिखा चुके हैं कि उत्तर प्रदेश को जातियों में बांटने की कोशिश अब सफल नहीं होगी. सब जान गए हैं कि जब देश बचेगा, तभी तो समाज भी बचेगा. इस बार भी यूपी की जनता का फैसला 2014 और 2017 से भी ज्यादा शानदार आने वाला है- पीएम मोदी
  6. इन लोगों की राजनीति तभी चलती है, जब देश कमजोर रहे, जब लोगों को ये बांटते रहे, समाज में खाई हो, ये सिर्फ अपना स्वार्थ देखते हैं, सबका साथ सबका विकास इन्हें मंजूर नहीं है- पीएम मोदी
  7. अभी पिछले चुनाव में यूपी ने 2 लड़कों का खेल देखा और 2 लड़कों से बुआ-बबुआ तक पहुंचने में जो तेजी दिखाई गई हैं. वो बहुत गजब हैं- पीएम मोदी
  8. उत्तर प्रदेश में जिस पार्टी के नेताओं को जेल भेजने के लिए, बहन जी ने जीवन के 2 दशक लगा दिए उसी से उन्होंने हाथ मिला लिया है। जिस दल के नेता बहन जी को गेस्ट हाउस में ही खत्म कर देना चाहते थे, वो अब उनके साथी बन गए हैं- पीएम मोदी
  9. हमारे वैज्ञानिक पहले से अंतरिक्ष में सैटेलाइट को मार गिराने के परीक्षण की मांग कर रहे थे और पुरानी सरकार ने ये फैसला भी टाल दिया था। देश की सुरक्षा के लिए ये फैसला बहुत पहले ले लिया जाना चाहिए था लेकिन ये फैसला भी टाला जाता रहा- पीएम मोदी
  10. ये लोग भारत को हमेशा कमजोर बनाकर रखना चाहते हैं. मैं इनसे जानना चाहता हूं कि किसके इशारे पर, किसको फायदा पहुंचाने के लिए आप लोग ऐसा ढुलमुल रवैया अपनाते रहे- पीएम मोदी
  11. कुछ बुद्धिमान लोग A-SAT की बात पर कन्फ्यूज हो गए. वे A-SAT को थिएटर वाला सेट समझ बैठे. अब आप ही बताइए ऐसे लोगों की बुद्धि पर रोएं या हंसे- पीएम मोदी
  12. आज जब देश अपनी सामर्थ्य बढ़ा रहा रहा है, अपनी ताकत बढ़ा रहा और अंतरिक्ष में चौकीदारी कर रहा है तो कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है- पीएम मोदी
  13. मैं किसी तरह का बोझ नहीं रखता, क्योंकि मेरे पास अपना कुछ नहीं, जो कुछ है वो देश का दिया है। चिंता तो उसको होती है जो खोने से डरता है, जिन्हें वंश और विरासत का सोचना है-पीएम मोदी
  14. मैं देश के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाने के लिए तैयार रहने वाला व्यक्ति हूं। कोई भी राजनीतिक दबाव, कोई भी अंतरराष्ट्रीय दबाव, आपके इस चौकीदार को डिगा नहीं पाएगा और न कोई डरा पाएगा- पीएम मोदी
  15. सारे महामिलावटी लोग, कौन पाकिस्तान में ज्यादा पॉपुलर होगा इस प्रतिस्पर्धा में लगे हैं। वहां की मीडिया में छाए हुए हैं। आपको तय करना है कि आपको हिंदुस्तान के हीरो चाहिए या पाकिस्तान के?- पीएम मोदी
  16. मैं देशवासियों से पूछना चाहता हूं कि हमें सबूत चाहिए या सपूत. मेरे देश के सपूत यही मेरे देश के सबसे बड़े सबूत हैं. जो सबूत मांगते हैं, वो सपूत को ललकारते हैं- पीएम मोदी
  17. आज स्थिति ये है कि कुछ दिन पहले जो चौकीदार को चुनौती देते फिरते थे वो आज रोते फिरते हैं। मोदी ने पाकिस्तान को घर में घुसकर क्यों मारा, आतंकियों के अड्डे नष्ट क्यों किए, इन बातों पर रो रहे हैं- पीएम मोदी
  18. महामिलावटियों के राज में बेटियों को इंसाफ मिलता था क्या? इनकी सरकार में गुंडे और बदमास बेलगाम थे कि नहीं ? क्या इनकी सरकार में देश सुरक्षित रह सकता है? जब से यूपी में योगी जी की सरकार आई है तब से गुंडे बदमाशों में भय बना हुआ है- पीएम मोदी
  19. मुझे पता चला है कि यहां मेरठ में विरोधी दलों के जो उम्मीदवार हैं, उन्होंने तो आतंकवादियों के लिए करोड़ों रुपये के ईनाम तक का ऐलान कर दिया था। अब आप सोचिए, महामिलावट के लिए ये लोग किस हद तक जा सकते हैं- पीएम मोदी
  20. जब दिल्ली में इन महामिलावटी लोगों की सरकार थी, तो आए दिन देश के अलग-अलग कोने में बम धमाके होते थे. ये आतंकियों की भी जात और पहचान देखते थे और उसी आधार पर पहचान करते थे कि इसे बचाना है या सजा देनी है- पीएम मोदी
  21. सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला भी हमारी सरकार ने किया है. जब आपने ये खबर सुनी होगी तो आपको भी गर्व हुआ होगा- पीएम मोदी
  22. जब मैं बैंक खाते खुलवाता था तो कुछ बुद्धिमान लोग कहते थे कि देश में बैंक ही नहीं है खाते से क्या होगा. जो 70 साल में गरीब का खाता नहीं खुलवा सके वो आज कहते हैं कि खाते में पैसे डालेंगे- पीएम मोदी
  23. लगभग 4 दशकों से हमारे सैनिक वन रैंक-वन पेंशन (OROP) मांग रहे थे, उसको पूरा करने का काम भी इसी चौकीदार ने किया. देश के करीब 12 करोड़ किसानों को 75 हज़ार करोड़ रुपए की सीधी वार्षिक सहायता देने  का काम भी हमारी सरकार ने किया है- पीएम मोदी
  24. जमीन हो, आसमान हो, या फिर अंतरिक्ष सर्जिकल स्ट्राइक का साहस आपके इसी चौकीदार की सरकार ने करके दिखाया है- पीएम मोदी
  25. इस देश ने सिर्फ नारे लगाने वाली बहुत सरकारें देखीं हैं, लेकिन पहली बार ऐसी निर्णायक सरकार भी देख रहा है, जो अपने संकल्प को सिद्ध करना जानती है- पीएम मोदी
  26. हमारा विजन एक ऐसे नए भारत का है, जो अपने गौरवशाली अतीत के अनुरूप ही वैभवशाली होगा. एक ऐसा नया भारत जिसकी नई पहचान होगी, जहां सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान के संस्कार होंगे- पीएम मोदी
  27. आज एक तरफ नए भारत के संस्कार हैं, तो दूसरी तरफ वंशवाद और भ्रष्टाचार का विस्तार है। एक तरफ दमदार चौकीदार है, तो दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है- पीएम मोदी
  28. आज एक तरफ विकास का ठोस आधार है, दूसरी तरफ न नीति है, न विचार है, न ही नीयत है। आज एक तरह नए भारत के संस्कार हैं और दूसरी तरह वंशवाद का बोलबाला है- पीएम मोदी
  29. अपना हिसाब दूंगा ही और साथ-साथ दूसरों का हिसाब भी लूंगा. ये दोनों काम साथ-साथ चलेंगे। तभी तो होगा हिसाब बराबर. चौकीदार हूं भई, और चौकीदार कोई नाइंसाफी नहीं करता. हिसाब होगा, सबका होगा, बारी बारी से होगा- पीएम मोदी
  30. 2019 के चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से शुरु करने की एक खास वजह है। 1857 में वही सपना, वही आकांक्षा दिल में लिए इसी मेरठ से स्वतंत्रता के आंदोलन का पहला बिगुला फूंका गया था- पीएम मोदी
  31. हम सबके आदरणीय चौधरी चरण सिंह जी को मैं नमन करता हूं. चौधरी साहब देश के उन महान सपूतों में से हैं, जिन्होंने देश कि राजनीति को खेत खलिहानों और किसानों की और ध्यान देने के लिए बाध्य किया- पीएम मोदी
  32. 5 वर्ष जब मैंने आप सभी से आशीर्वाद मांगा था तो आपने भरपूर प्यार दिया था, मैंने कहा था आपके प्यार को मैं ब्याज सहित लौटाऊंगा और जो काम किया है, उसका हिसाब दूंगा और साथ में दूसरों का हिसाब भी लूंगा- पीएम मोदी
  33. दिल्ली ही नहीं दुनिया का मीडिया, पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण जिसने भी 2019 का जनादेश देखना हो वो इस जन सैलाब को देख सकता है- पीएम मोदी
  34. भारत के 130 करोड़ लोग मन बना चुकें हैं कि 2019 में फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. पार्टी के चुनाव प्रचार की भव्य शुरुआत जम्मू शहर के बाहरी क्षेत्र भारवाल की डूमी पंचायत में मोदी की विजय संकल्प रैली से होगी। प्रधानमंत्री यहां जनसभा स्थल पर शाम करीब 4.30 बजे पहुंचेंगे और
भाजपा के दो उम्मीदवारों- जम्मू से जुगल किशोर शर्मा और उधमपुर से जितेंद्र सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. दोनों उम्मीदवार यहां से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं. उधमपुर लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल, जबकि जम्मू लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को चुनाव होने हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More