इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। दोनों टीमों में अब तक नौ मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें हैदराबाद 5 को जीतने में सफल रहा है।
राजस्थान की टीम सिर्फ 4 मुकाबले ही अपने नाम कर पाई है। हैदराबाद का सक्सेस रेट 55.55% रहा। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में दोनों के बीच दो मैच खेले गए हैं। दोनों में मेजबान हैदराबाद को ही सफलता मिली।
-
टूर्नामेंट के इस सीजन में दोनों टीमें अपना दूसरा मैच खेलेंगी।दोनों ही टीमें अपने पहले मैच हार चुकी हैं। राजस्थान को किंग्स इलेवन पंजाब ने 14 रन से हराया था। हैदराबाद को कोलकाता के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
-
राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स का हाइएस्ट स्कोर 209 रन है। यह स्कोर उसने 2017 में कोलकाता के खिलाफ बनाया था। वहीं, राजस्थान का हाइएस्ट स्कोर 125 रन है। यह उसने पिछले सीजन में बनाए थे। सनराइजर्स की टीम ने इस मैदान पर तीन बार 200 से ज्यादा का स्कोर कर चुकी है।
-
राजस्थान की टीम अपने पहले मैच में पंजाब के खिलाफ जीत के करीब पहुंच कर हार गई थी। उस मैच में पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने जोस बटलर को ‘मांकड़िंग’ रन आउट कर दिया था। इसके बाद वे गुस्से में मैदान से बाहर निकले थे। टीम इस विवाद से भी बाहर निकलना चाहेगी।
-
बटलर ने 69 रन बनाए थे। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 27, संजू सैमसन ने 30 और स्टीव स्मिथ ने 20 रन की पारी खेली थी। राजस्थान टीम प्रबंधन चाहेगी कि बटलर के साथ-साथ ये तीनों खिलाड़ी भी लंबी पारियां खेले। साथ ही टीम बेन स्टोक्स से बल्ले और गेंद दोनों से योगदान चाहेगी।
-
दूसरी ओर, सनराइजर्स को डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयर्स्टो से दोबारा बेहतर शुरुआत की उम्मीद होगी। कोलकाता के खिलाफ दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की थी। वॉर्नर ने 85 रन बनाए थे। इस मुकाबले में उनके साथ-साथ विजय शंकर पर भी नजर रहेगी। उन्होंने पहले मुकाबले में 24 गेंद पर 40 रन बनाए थे।
-
दोनों टीमें
राजस्थान रॉयल्स : अंजिक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, कृष्णप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, वरुण अरोन, मनन वोहरा, आर्यमन बिड़ला, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, स्टुअर्ट बिन्नी, शुभमन रंजाने, महिपाल लोमरोर, प्रशांत चोपड़ा, ईश सोढ़ी, ओशाने थॉमस, सुधीसन मिथुन।
-
सनराइजर्स हैदराबाद : , भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), मनीष पांडेय, मार्टिन गुप्टिल, रिकी भुई, डेविड वॉर्नर, दीपक हुड्डा, मोहम्मद नबी, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, श्रीवत्स गोस्वामी, जॉनी बेयर्स्टो, ऋद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, राशिद खान, बासिल थम्पी, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम।