सौ से ज्यादा फिल्मकारों ने कहा- लोकतंत्र को बचाना है तो बीजेपी को वोट न दें

0

भारतीय सिनेमा से जुड़े सौ से ज्यादा फिल्मकारों ने लोगों से अपील की है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट न दें। सदस्यों ने www.artistuniteindia.com पर एक मैसेज पोस्ट किया है।

इसमें देश के लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए साथ आने की अपील की गई है। इस संदेश पर 103 लोगों ने हस्ताक्षर किया है। इनमें फिल्मजगत के कुछ बड़े नाम जैसे वेटरी मारन, आनंद पटवर्धन, सनल कुमार ससिधरन, सुदेवन, दीपा धनराज, गुरविंदर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, कबीर सिंह चौधरी, अंजली मोंटेरियो, प्रवीण मोर्छले, देवाशीष माखीजा, आशिक अबू, बीना पॉल समेत कई शामिल हैं।

देश परीक्षा के दौर से गुजर रहा है- फिल्मकार

जारी किए गए बयान में कहा गया है कि हमारा देश फिलहाल सबसे ज्यादा परीक्षा के दौर से गुजर रहा है। सांस्कृतिक और भौगोलिक रूप से भिन्न होने के बावजूद हम सभी एकसाथ रहे हैं। एक राष्ट्र के रूप में इस देश का हिस्सा होना हमारे लिए गर्व की बात है। मगर इन दिनों यह सबकुछ दांव पर है। अगर अगले लोकसभा चुनाव में हमने बुद्धिमतापूर्ण  फैसला नहीं लिया तो फासीवाद हम पर गहरी चोट करेगा।

2- यूपीए शासन में 11 बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई थीं- केसीआर

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को दावा किया कि यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायंस (यूपीए) सरकार के शासनकाल में 11 बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई।
केसीआर ने मिर्यालागुदा (नलगोंडा, तेलंगाना) में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर जुबानी हमला बोला।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More