मध्यप्रदेश: अवैध रेत खनन रोकने के लिए महिला खनिज अधिकारी 42 घंटे तक, अपनी जगह छोड़े बिना करती रहीं ट्रकों की जांच

0
आलीराजपुर/मध्यप्रदेश। खंडवा-वडोदरा राजमार्ग पर अवैध रेत परिवहन को रोकने के लिए एक महिला खनिज अधिकारी 42 घंटे तक सड़क पर टेबल-कुर्सी लगाकर कार्रवाई करती रहींं। उन्होंने 100 से ज्यादा रेत ले जा रहे ट्रकों की जांच की। ऐसा कहा जा रहा है कि इस दौरान ना कलेक्टर आए और न प्रशासनिक अमला भेजा गया।
महिला अफसर का नाम कामना गौतम है। उन्होंने शहर के कोतवाली पुलिस थाने के पास गुरुवार सुबह 5 बजे से शुक्रवार रात 10 बजे तक ट्रकों की जांच की। उनकी सख्ती के चलते ट्रक चालक रेत खाली कर भाग गए। इस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए दो जवान मौजूद थे।
  • चेकिंग के दौरान कोतवाली थाने से करीब 200 मीटर की दूरी पर बोरखड़ स्कूल से आगे दीपा की चौकी और अकलू रोड पर 100 से अधिक रेत से भरे वाहन खड़े देखे गए। उन्होंने गुरुवार सुबह 5 बजे से शुक्रवार रात 10 बजे तक ट्रकों की चेकिंग की।
  • उन्होंने (कामना) ने खाना भी चेकिंग प्वाइंट पर ही खाया। एक चश्मदीद ने बताया- उन्होंने अपनी जगह नहीं छोड़ी, लगातार जांच करती रहीं।
गुरुवार रात को पौने 10 बजे उनके ड्राइवर की तबीयत खराब हुई तो उसे घर भेज दिया। वहीं, एक होमगार्ड जवान को खाना खाने और लाने के लिए भेज दिया। इस दौरान ट्रकों को खुद ही रोका और जांच की।
महिला खनिज अधिकारी कामना गयउ67
रात में एसपी के निर्देश पर दो पुलिस जवान उनकी मदद के लिए साथ में मौजूद रहे। शुक्रवार सुबह सिर्फ 10 मिनट का ब्रेक लिया और फिर से अपने प्वाइंट पर ड्यूटी के लिए पहुंच गईं। इसके बाद दिनभर वाहनों की जांच करती रहीं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More