किसी प्रकार की शिकायत के लिए मतदाता टोल फ्री नंबर 1950 पर करें शिकायत: जिलाधिकारी अमित किशोर

0
देवरिया। मतदान की सुचिता बनाये रखने के साथ साथ शान्तिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के लिये सौपी गयी जिम्मेदारियो को टीम भावना से कार्य करते हुये अपने दायित्वो का निर्वहन करे, जिससे निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्नन न होऔर मतदान सकुशल संम्पन्न हो सकें।
इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अमित किशोर ने उपरोक्त निर्देश कलक्टेट सभागार में आयोजित आगामी समान्य लोक सभा 2019 को सम्पन्न कराये जाने हेतु सौपी गयी जिम्मेदारियो की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियो को दिये।
उन्होने कहा कि आप सभी लोगो को जो जिम्मेदारी सौपी गयी है उसके लिये आप अपने कार्य के प्रति वफादारी के साथ कार्य को अन्जाम दे और अपनी स्वयं की टीम के साथ साथ आवश्यकतानुरूप जिस टीम की जरूरत हो उसे भी सुचित करते हुये कार्य क्षेत्र में साथ ले लें और जाॅच आदि का जो भी कार्य किया जाना है।
उसे नियमानुसार पूर्ण करे और जो भी दोषी पाये जाये उनके विरूद्ध साक्ष्यो सहित कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें जिससे वह बचने न पाये। उन्होने संभी संबंधितो को निर्देश दिये कि वे अपने कार्य के साथ साथ मतदाताओ को यह भी बताये कि आपका मत किसी के मत से कम नही है। इस लिये अपने मताधिकार का प्रयोग आगामी 19 मई को सम्पन्न होने वाले मतदान दिवस पर अवश्य करे ।
श्री किशोर ने प्रभारी अधिकारियो को आगाह किया कि किसी भी कार्य में यदि किसी के द्वारा कोई अनियमितता किये जाने की शिकायत प्राप्त होगी तो उसके गम्भीर परिणाम होगें इस लिये आप अपने कार्य को निष्पक्ष होकर सम्पन्न करें। उन्होने कहा कि साथ ही गोपनीय रूप से यह भी संज्ञान ले कि यदि विगत चुनाव के दौरान कही किसी के द्वारा लोगो के मताधिकार को किसी भी प्रकार से प्रभावित किया गया है तो
उनके कारको की जानकारी प्राप्त कर के संबंधित थाना क्षेत्रो को अवगत भी कराये जिससे कि वहा की वरनुलेविलिटी/संवेदन शीलता पर समय रहते अंकुश लगाया जा सकें जिससे मतदाताओ को अपने मताधिकार के प्रयोग में किसी प्रकार का कोई वाधा न आने पायें और मतदान निष्पक्षता के साथ सतप्रतिशत रूप से सम्पन्न हो सकें।
उन्होने कहा कि लोगो को आप यह भी बताये कि अभी मतदाता सूची में यदि नाम जुडा नही है तो उसे जुडवा ले साथ ही निर्वाचन संबंधी किसी भी समस्या के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित टोल फ्री दूरभाष नम्बर 1950 पर आप जानकारी देकर उसका निदान कर सकते है। उन्होने कहा कि इस नम्बर पर दी गयी जानकारी/शिकायत का तत्काल निस्तारण किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश पटेल ने उक्त अवसर पर निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्यो के लिये तैनात अधिकारियो/विभिन्न टीमो के प्रभारी अधिकारियो के कार्यो की विस्तार पूर्वक जरनकारी ली और कहा कि यदि कार्य में कोई बाधा/परेशानी महसूस हो तो तत्काल बताये ताकि अवश्यकतानुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा सकें और कार्य सतत् रूप से सम्पन्न हो सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (स्वीप) शिव शरणप्पा जी0एन0,अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमेश कुमार मंगला, अपर पुलिस अधीक्षक भिष्मपाल सिंह,जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पाण्डेय, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 महेश नरायन पाण्डेय,ए0आई0जी0 स्टाम्प डा0 राधकृष्ण मिश्र, ए0आर0टी0ओ0 राजीव चतुर्वेदी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कृष्णा नन्द यादव, समस्त उपजिलाधिकारी,तहसीलदार,जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचन्द राम सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More