शबाना आज़मी ने कन्हैया कुमार का किया सपोर्ट, लिखा- कन्हैया में सच्चाई बसती है
नई दिल्ली। जेएनयू के छात्र नेता रह चुके कन्हैया कुमार (kanhaiya Kumar) बिहार की बेगूसराय सीट पर सीपीआई की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं और उनका मुकाबला बीजेपी (BJP) नेता गिरिराज सिंह से हैं. कन्हैया कुमार (kanhaiya Kumar) को बॉलीवुड से जमकर सपोर्ट मिल रहा है.
पहले केआरके और स्वरा भास्कर ने उन्हें लेकर ट्वीट किए अब बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने भी उनका हैसला बढ़ाने का काम किया है. शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने ट्विटर पर लिखा है कि कन्हैया कुमार में उम्मीद और सच्चाई दोनों ही बसती है.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के मद्देनजर शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने Twitter पर कन्हैया कुमार (kanhaiya Kumar) को लेकर लिखा हैः ‘कन्हैया में उम्मीद बसती है. कन्हैया कुमार में ईमानदारी बसती है. कन्हैया में सच्चाई बसती है. लड़ो, शानदार लड़ाई लड़ो.’ इस तरह शबाना आजमी ने कन्हैया कुमार की फोटो शेयर करके इस तरह उनकी हौसला अफजाई की है.
In @kanhaiyakumar lies https://t.co/BTLD1gJvRP Kanhaiya lies Sanity. In Kanhaiya lies Truth. We are with You. Fight ‘The Good Fight.’ pic.twitter.com/f20Qh7FMpx
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) March 31, 2019