हार सामने देखकर प्रधानमंत्री ने आज सभी परम्पराओं की बलि दे डाली: कांग्रेस

0
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि हार सामने देखकर प्रधानमंत्री ने आज सभी परम्पराओं की बलि दे डाली। प्रधानमंत्री देश में हिन्दू सभ्यता और भारत की विविधता की जगह नफरत के कांटे बोना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री ने दक्षिण भारत का अपमान किया है इसीलिए राहुल गांधी उत्तर-दक्षिण की खाई को भरने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने देश की सनातन परंपरा और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है। ये बात माफी के काबिल नहीं है।
क्या मोदी को मालूम है कि वायनाड स्वतंत्रता सेनानी पड़सी राजा की भूमि है? वायनाड केरल में लव-कुश मन्दिर के लिए जाना जाता है। क्या मोदी भगवान राम का अपमान करेंगे? वहां सबसे ज्यादा आदिवासी जनसंख्या है। वायनाड का मतलब किसानों की जमीन है. उन्होंने कहा कि वायनाड में 90% साक्षरता है. 50% जनसंख्या हिन्दू और बाकी अन्य धर्मों के लोग देश की है। तरक्की के लिए काम करते हैं।
सुरजेवाला ने कहा कि अपने भाषण में साम्प्रदायिक बातें करके प्रधानमंत्री मोदी ने जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 123 का उल्लंघन किया है..चुनाव आयोग को संज्ञान लेकर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। मोदी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. चुनाव आयोग ने अगर संज्ञान नहीं लिया तो हम चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More