वाराणसी: हॉस्टल के बाहर बीएचयू के छात्र की हत्या, चीफ प्रॉक्टर समेत चार के खिलाफ केस दर्ज

0
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में मंगलवार देर शाम बिरला ए छात्रावास के बाहर कुछ बदमाशों ने छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से आक्रोशित साथी छात्रों ने जमकर हंगामा काटा।
एसएसपी और डीएमकई थानों के पुलिस बलके साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस के अनुसार मृतक छात्र के पिता की तहरीर पर बीएचयू चीफ प्रॉक्टर रायना सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।
वहीं घटना से आक्रोशित छात्रों ने बुधवार को बीएचयू मेन गेट के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। छात्र कुलपति के इस्तीफे और चीफ प्रॉक्टर रायना सिंह कोगिरफ्तार किए जाने की मांग रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, पुरानी रंजिश में युवक को गोली मारी गई है। मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
छात्रों के अनुसार, मंगलवार शाम 7 बजे बिड़ला ए चौराहा पर एमसीए से निष्कासित छात्र गौरव सिंह (23)दोस्तों से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाश आए और गौरव पर दो पिस्टल से आठ से 10 राउंड फायरिंग की। खून से लथपथ गौरव जमीन पर गिर पड़ा। बदमाश बिड़ला सी चौराहे की ओर भाग निकले। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों के अनुसार, रात 1बजे आईसीयू में भर्ती गौरव की मौत हो गई। उसके पेट और पसलियों में तीन गोली लगी थी।
इधर, घटनासे गुस्साए छात्रों ने ट्रॉमा सेंटर में तोड़फोड़ करते हुए रुइया हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र की पिटाई कर दी। बिड़ला सी में आरोपियों के मौजूद होने का आरोप लगाकर छात्रों ने पथराव किया। सूचना पाकर डीएम और एसएसपी बीएचयू पहुंचे।देर रात तक बीएचयू के हॉस्टलों और आसपास के क्षेत्र में छापेमारी कर मौत से पहले गौरव द्वारा बताए गए चारों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वारदात की वजह छात्र गुटों की पुरानी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई बताई गई है। पुलिस ने कहा- घटना की वजहछात्र गुटों की पुरानी रंजिश
गौरव के पिता राकेश सिंह की तहरीर पर शिवम द्विवेदी, आशुतोष त्रिपाठी, कुमार मंगलम और रुपेश तिवारी के खिलाफ लंका थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि वारदात की वजह छात्र गुटों की पुरानी रंजिश है। गौरव द्वारा बताए गए चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More