शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा- देशद्रोहियों को संसद जाने से रोकें

0

शिवसेना सांसद संजय राउत ने चुनाव आयोग से मिले नोटिस पर कहा- मेरा साफ कहना है कि जिन लोगों पर देशद्रोह के आरोप हैं उन्हें किसी भी कीमत पर संसद में जाने से रोका जाना चाहिए। क्या हार्दिक पटेल को नहीं रोका गया था?

 

राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में एक लेख लिखा था। इसमें उन्होंने बिहार के बेगुसराय से सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार को जहर की बोतल कहा था। इस पर उन्हें नोटिस भेजा गया है।

2- आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज

उत्तरप्रदेश में रामपुर से सपा उम्मीदवार आजम खान के खिलाफ कांग्रेस नेता फैसल साला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत में कहा गया है कि आजम ने 29 मार्च को पार्टी कार्यालप पर डीएम समेत चार अफसरों पर टिप्पणी की थी।

3- देवड़ा ने कहा- शिवसेना ने जिनालय के सामने मांस पकाया

मुंबई में शहर के कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने मंगलवार को कहा- शिवसेना अल्पसंख्यक विरोधी है। कुछ साल पहले पार्टी ने पर्यूषण पर्व के दौरान जिनालय के सामने मांस पकाकर जैन धर्म का अपमान किया था। याद रखें कि आप इन्हें अपने वोट से सबक सिखा सकते हैं।

4- जम्मू-कश्मीर : आजाद ने कहा- कश्मीर के मौजूदा हालात के लिए मोदी जिम्मेदार

कुपवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘‘क्या वजह है कि 2014 तक हालात ठीक हो गए थे? क्या वजह है कि 2014 से लेकर आज तक हालात फिर 1990-91 की तरह हुए? उसके लिए अगर कोई एक आदमी जिम्मेदार है, इस देश का पीएम जिम्मेदार है।’’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More