गोरखपुर सांसद प्रवीण निषाद भाजपा में हुए शामिल

0
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से सांसद प्रवीण निषाद गुुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए। वे निषाद पार्टी के नेता होते हुए सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे।
अब निषाद पार्टी ने इस बार के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा का समर्थन करने का फैसला किया है। उधर, भाजपा ने गुजरात में अहमदाबाद (पूर्व) से सांसद और अभिनेता परेश रावल की जगह हसमुख एस पटेल को उम्मीदवार बनाया है।
पटेल 2012 और 2017 में विधायक चुने गए थे। परेश के मुताबिक, वे करीब पांच महीने पहले पार्टी को अपने चुनाव न लड़ने के बारे में बता चुके थे।
2- मोदी की सेना वाले बयान पर योगी को नोटिस

‘मोदी की सेना’ वाले बयान पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनाव आयोग ने नोटिस दिया है। उन्हें 5 अप्रैल तक जवाब देना होगा। आदित्यनाथ ने रविवार को गाजियाबाद से सांसद और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के पक्ष में बिसाहड़ा गांव में चुनावी सभा के दौरान कहा था, “कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे और मोदी जी की सेना आतंकियों पर गोली चलाती है।”

3- मोदी ने झूठ के अलावा कभी सच नहीं बोला: अजीत सिंह
रालोद प्रमुख अजीत सिंह ने बागपत में एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र् मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘ये भैया होशियार और शातिर आदमी है।
अगर ये श्रीलंका चला जाता और लौटकर कहता कि रावण को मैंने मारा। क्योंकि देश में और किसी ने कुछ तो किया ही नहीं।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘ये झूठ नहीं बोलता, बस इसने कभी सच नहीं बोला है। बच्चों को कहते हैं सच बाेला कर, लेकिन इसके मां-बाप ने नहीं सिखाया।
महिलाओं का पक्षधर है…तीन तलाक, तीन तलाक…अपनी पत्नी को एक बार भी तलाक नहीं बोला और छोड़ दिया।’’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More