कई पार्टियां पैसों से बनीं लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं के पसीने से बनी है: पीएम मोदी

0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के सुंदरगढ़ और सोनपुर में रैली कीं। भाजपा 39वें स्थापना दिवस पर उन्होंने कहा कि कई पार्टियां पैसे से बनी हैं लेकिन भाजपा का गठन कार्यकर्ताओं के पसीने से हुआ है।
यह चुनाव तय करेगा कि हिंदुस्तान के हीरो मजबूत होंगे या पाकिस्तान के पक्षकार। किसानों, जवानों और नौजवानों को सम्मान मिलेगा या फिर टुकड़े-टुकड़े करने वालों की आवाज गूंजेगी। मोदी छत्तीसगढ़ के बालोद और महाराष्ट्र के नांदेड़ में भी रैलियों को संबोधित करेंगे।
सुंदरगढ़ में मोदी ने कहा- ”38 साल पहले आज ही के दिन भाजपा का गठन हुआ था। भाजपा न तो धनबल, न बाहुबल से और न ही बाहर से ली गई किसी विचारधारा से बनी है। भाजपा परिवार और पैसे पर आधारित नहीं है। हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं के बलिदान से बनी है। चार-चार पीढ़ियां खप गईं। हमारी पार्टी पैसे नहीं पसीने से बनी है। जब-जब चुनौती आई, हमारे कार्यकर्ताओं ने सब छोड़कर मां भारती के लिए काम किया। जेपी आंदोलन और आपातकाल के समय जेलों में रहे।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “अटलजी कहा करते थे- भाजपा कार्यकर्ता का एक पैर जेल और दूसरा रेल में रहना चाहिए। यानी लोगों की समस्याएं सुनने के लिए कार्यकर्ता यात्राएं करें और विकास के मुद्दों को लेकर जेल में जाने से भी न डरें। केरल और बंगाल में आए दिन हमारे कार्यकार्ताओं को मौत के घाट उतारा जाता है। हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने की बार-बार कोशिश की गई, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए। भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक दल है।”
शुक्रवार को मोदी ने यूपी के सहारनपुर, अमरोहा और उत्तराखंड के देहरादून में जनसभाएं की थीं। देहरादून में कहा, ”हेलिकॉप्टर की दलाली किसने खाई? कांग्रेस और भ्रष्टाचार मिलकर नए रिकॉर्ड खड़े करते रहते हैं। कांग्रेस ने राज की पहचान है कि उसमें भ्रष्टाचार ऐक्सेलरेटर पर रहता है और विकास वेंटिलेटर पर रहता है। यही कांग्रेस की पहचान है।” उन्होंने कहा, ”हेलिकॉप्टर घोटाले के दलालों ने जिन लोगों को घूस देने की बात कही है, उसमें एक ‘एपी’ है, दूसरा ‘फेम’ है। इसी चार्जशीट में कहा गया है कि ‘एपी’ का मतलब अहमद पटेल और ‘फेम’ का मतलब है फैमिली।”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More