आतंकियों ने छुट्टी पर आए सैनिक को घर में घुसकर गोली मारी, मौत

0
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में शनिवार को आतंकियों ने एक सैनिक के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें सैनिक मोहम्मद रफी यातू की मौत हो गई। उधर, शोपियां के इमाम साहिब में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।
पुलिस के मुताबिक, शोपियां के पिंजोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए। मुठभेड़ के दौरान अफवाह फैलने से रोकने के लिए इलाके में इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगानी पड़ी।
कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार तड़के हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकियों को मार गिराया था। इनमें लश्कर कमांडर जफर अहमद पॉल भी शामिल था। खुफिया एजेंसी की ओर से लस्सीपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। आतंकियों के कब्जे से दो एके 47 राइफल, एक एसएलआर, एक पिस्टल और गोला-बारूद मिला था। इसके पहले 28 मार्च को 4 आतंकी और 29 मार्च को बड़गाम में दो आतंकी मारे गए थे।
14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला किया था। इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद घाटी में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को तेज कर दिया था। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश के कई ठिकाने तबाह किए थे। इस दौरान 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की बात कही गई थी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More