फर्रूखाबाद: एटीएम से चोरी गई 10 बैट्रियों के साथ दो गिरफ्तार

0
फर्रुखाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने एटीएम से चोरी की गईं 10 बैट्रियों के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसपी डा. अनिल मिश्रा ने आज कहा कि थाना मऊदरवाजा के जसमई चौराहा और हथियापुर के इंडिया वन एटीएम से बैट्री चोरी हो गयी थी।
जिसके बाद पुलिस शातिरों की तलाश कर रही थी। बीती शाम थाने के दरोगा मंगल सिंह ने पुलिस फ़ोर्स के साथ समैचीपुर मोड़ से सलेमपुर के निकट आरोपी थाना नवाबगंज के सलेमपुर निवासी
सुरेन्द्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह व जनपद कासगंज के नगला उम्मेद निवासी भानू पुत्र मेहताब सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चोरी की गयी 10 बैट्री बरामद हुई है।

2- प्रियंका के रोड शो में 100 मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार

गाजियाबाद। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी समेत लगभग 100 लोगों के मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस का दावा है कि आरोपी पॉकेटमार गैंग का सदस्य है और पलवल से यहां वारदात करने अपने साथियों के साथ आया था। पुलिस के मुताबिक प्रियंका गांधी के रोड शो से बड़ी संख्या में मोबाइल और पर्स चोरी होने की सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई थी।
बीमी शाम रमते राम रोड पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन युवकों को रोका, लेकिन दो भाग निकले। इनमें से एक युवक को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में युवक से पुलिस को वारदात करने की जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार युवक पलवल का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि दिल्ली-एनसीआर में ऐसे 11 से अधिक गैंग है, जो रैलियों और जनसभाओं में पहुंचकर मोबाइल और पर्स चुरा रहे हैं।
ये लोग रोजाना अखबार और न्यूज चैनल पर नजर रखते हैं। वहां से जैसे ही दिल्ली-एनसीआर में कहीं भी किसी बड़े नेता के रोड शो या सभा का पता चलता है, तो वारदात के लिए वहां पहुंच जाते हैं। इसके बाद वह भीड़ में घुस कर मोबाइल और पर्स लेकर फरार हो जाते हैं।
पूछताछ में युवक ने बताया है कि गिरोह के सदस्य पार्टी कार्यकर्ता की तरह झंडा और अन्य सामान लेकर साथ में चलते हैं और फिर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। थाना प्रभारी कोतवाली जयकरण सिंह ने बताया कि, पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे गैंग की गिरफ्तारी कर चोरी का माल भी बरामद कर लिया जाएगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More