फर्रूखाबाद: एटीएम से चोरी गई 10 बैट्रियों के साथ दो गिरफ्तार
फर्रुखाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने एटीएम से चोरी की गईं 10 बैट्रियों के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसपी डा. अनिल मिश्रा ने आज कहा कि थाना मऊदरवाजा के जसमई चौराहा और हथियापुर के इंडिया वन एटीएम से बैट्री चोरी हो गयी थी।
जिसके बाद पुलिस शातिरों की तलाश कर रही थी। बीती शाम थाने के दरोगा मंगल सिंह ने पुलिस फ़ोर्स के साथ समैचीपुर मोड़ से सलेमपुर के निकट आरोपी थाना नवाबगंज के सलेमपुर निवासी
सुरेन्द्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह व जनपद कासगंज के नगला उम्मेद निवासी भानू पुत्र मेहताब सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चोरी की गयी 10 बैट्री बरामद हुई है।
2- प्रियंका के रोड शो में 100 मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार
गाजियाबाद। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी समेत लगभग 100 लोगों के मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।