भाजपा को बचा नहीं पायेगी चौकीदारी की नाटकबाजी: मायावती

0
सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गठबंधन की रैली के तहत रविवार को देवबंद की जमीन से भाजपा, कांग्रेस और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा की जुमलेबाजी और नाटकबाजी काम नहीं आएगी। माया ने कहा कि अगर ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं हुई तो गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी जाने वाली है और महागठबंधन आने वाला है। मोदी आज की भीड़ को देखेंगे तो घबरा जाएंगे। बीजेपी इस बार सत्ता से जरूर बाहर होगी।
देवबंद के जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के पास रैली स्थल पर अयोजित रैली को सम्बोधित करते हुए मायावती ने कहा कि भाजपा की सारी योजनाएं फाइलों में ही दबकर रह गईं। कहा कि इन्हें लगता है कि
इनकी चौकीदारी की नाटकबाजी इन्हें बचा पाएगी लेकिन यह काम नहीं आएगी। इस चुनाव में इनके छोटे बड़े चौकीदार कितनी ही ताकत क्यों ने लगा लें, ये नाटकबाजी इन्हें नहीं बचा सकेगी।
मायावती ने कहा कि ये चुनाव घोषित होने वाले दिन तक भी हवा-हवाई घोषणाओं में जुटे रहे, इन्होंने इसे पुलवामा हमले तक भी जारी रखा है। पुलवामा हमले के दिन भी कई कार्यक्रम हुए, पुलवामा घटना ने इनकी देशभक्ति का भी पर्दाफाश किया है। मायावती ने कहा कि इनकी सभी योजनाएं राजनैतिक फायदे के लिए ही रही हैं।
यूपी में बीजेपी की सरकार ने छोड़े गए आवारा पशुओं से किसानों का और भी नुकसान कराया। यदि हमें केंद्र में सरकार बनाने का मौका मिला तो किसानों का गन्ना बकाया फिर कभी नहीं होगा।
मायावती ने कहा कि बीजेपी के राज में आरक्षण व्यवस्था कमजोर हुई है। नोटबंदी और जीएसटी पर उन्होंने कहा कि यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला था और इससे मोदी भी दुखी हैं। बिना तैयारी के नोटबंदी की गई। इससे गरीबी व बेरोजगारी और बढ़ी है। इनकी सरकार में भ्रष्टाचार और भी बढ़ा है।
कांग्रेस की सरकार में बोफोर्स का मामला और मोदी सरकार में राफेल का मामला इसका ताजा उदाहरण है। मायावती ने कहा कि राफेल डील में भ्रष्टाचार हुआ। आज देश की सीमा सुरक्षित नहीं हैं। बीजेपी पूंजीपतियों को धनवान बनाने में जुटी रही। मोदी सरकार ने सिर्फ उद्योगपतियों की मदद की। अच्छे दिनों का वादा करके बीजेपी ने गुमराह किया। उन्होंने कहा कि गलत नीतियों की वजह से बीजेपी सत्ता से बाहर जाएगी।
मायावती ने कहा कि बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में देश को अच्छे दिन दिखाने को जो वादे किए थे। वे पूर्व की कांग्रेस सरकार की तरह खोखले साबित हुए हैं। ये सभी विपक्षी दल आपको गुमराह करने की कोशिश करेंगे। इनके बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। मायावती ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस को चुनाव के वक्त ही गरीबों की याद आती है।
सबका साथ-सबका विकास सिर्फ जुमलेबाजी है। कांग्रेस की 72 हजार देने वाली योजना भी गरीबों पर निशाना है। पिछली सरकार ने गरीब का मजाक बनाया। इस चुनाव में प्रलोभन भरे चुनावी वादे कांग्रेस पार्टी भी कर रही है। चुनाव में ही इन्हें मंदिर, मस्जिद में चादर चढ़ाने की याद आती है। जनता अब समझती है कि ये वोटों की आड़ में तरह-तरह की नाटकबाजी हो रही है।
रैली मे मायावती ने मुस्लिमों को संदेश दिया कि कांग्रेस कहीं लड़ाई में नहीं है। उन्होंने कहा कि सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद और बरेली मंडल में मुस्लिम आबादी काफी ज्यादा है, सभी जगहों पर गठबंधन और भाजपा के बीच ही लड़ाई है। मायावती ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस चाहती हैं कि मुस्लिम मतों में बंटवारा हो जाए। उन्होंने अपने उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया। साथ ही सावधानी बरतने की सलाह देते हुए किसी भी कीमत पर वोट न बांटने देने की अपील की।
2- मायावती के बयान पर भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश चुनाव प्रबंधंन प्रभारी जेपीएस राठौर ने चुनाव आयोग में बसपा सुप्रीमो मायावती के देवबंद रैली में दिये गये बयान की शिकायत की।

राठौर ने प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखित शिकायत करते हुए कहा कि मायावती द्वारा मुसलमानों से एक राजनीतिक दल को वोट न देने की अपील करना धार्मिक उन्माद फैलाने वाला है तथा
स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव में बाधक और आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन है। भाजपा ने मांग की है कि चुनाव आयोग द्वारा कार्यवाई की जाये ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो।

3- निर्वाचन आयोग ने मायावती के भाषण पर लिया संज्ञान, जिला प्रशासन से मांगी रिपोर्ट

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आज हुई सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की संयुक्त जनसभा में बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा मुसलमानों से एक राजनीतिक दल को वोट नहीं देने की अपील सम्बन्धी बयान को यूपी चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बसपा प्रमुख मायावती के उस भाषण का संज्ञान लिया है, जो उन्होंने सहारनपुर के देवबंद में आज दोपहर जनसभा को संबोधित करते हुए दिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्थानीय प्रशासन से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है।
बताया जा रहा है कि मायावती ने अपने भाषण के दौरान मुस्लिम मतदाताओं को संदेश देते हुए कहा कि कांग्रेस कहीं लड़ाई में नहीं है, सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद और बरेली मंडल में मुस्लिम आबादी काफी ज्यादा है, सभी जगहों पर गठबंधन और भाजपा के बीच ही लड़ाई है।
भाजपा और कांग्रेस चाहती हैं कि मुस्लिम मतों में बंटवारा हो जाए। कहा जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने मुस्लिमों से केवल गठबंधन को वोट करने की अपील की।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More