गरीब, किसान, पिछड़े मिलकर सभी चौकीदारों की छीनें चौकी: अखिलेश यादव

0
सहारनपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को आयोजित रैली को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महागठबंधन को महामिलावट और ’सराब’ बोलने वाले लोग सत्ता के नशे में हैं।
ये महामिलावट का नहीं महापरिवर्तन का गठबंधन है। यह नयी सरकार देने और नया प्रधानमंत्री बनाने का गठबंधन है। यह गठबंधन चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे बढ़ाने जा रहा है। कभी यह गठबंधन सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और बसपा संस्थापक कांशीराम ने किया था। यही सपना आम्बेडकर और लोहिया ने देखा था। गठबंधन उसे पूरा करेगा।
देवबंद के जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के पास रैली स्थल पर अयोजित रैली को सम्बोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा सिर्फ वादा करती है लेकिन पूरा नहीं करती। उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसा कि पूछले चुनाव में वे चायवाला बनकर आए थे, अब चौकीदार बनकर आएं हैं। उन्होंने कहा कि इस बार गरीब, किसान, पिछड़े मिलकर सभी चौकीदारों की चौकी छीनने का काम करें।
मोदी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि ये टीवी पर गरीबों के पैर धो रहे थे और दूसरी तरफ नौकरियां धो डालीं। हमारे व्यापारी भाई बीजेपी सरकार में केवल लंच और मंच के लिए रह गए हैं, उनकी तरक्की नहीं हुई। यूपी किसानों की धरती है। बीजेपी ने वादे के खिलाफ कार्य किए। जीएसटी से केवल बड़े कारोबारियों को लाभ मिला। छोटे कारोबारी बरबाद हो गए। यहां के लोग गन्ना पैदाकर पूरे देश को मिठास देने का काम कर रहे हैं लेकिन खेत में गन्ना खड़ा रहे इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि यही हाल कांग्रेस का है, दोनों की नीतियां एक हैं। ये महागठबंधन तो देश में बदलाव लाने के लिए है। सोचना आपको है। आप जानते हैं कि यूपी में गठबंधन ने कैसी सड़कें बनाई हैं। यदि बिजली की समस्या रही होगी तो उसका भी समाधान किया। लैपटॉप बांटना पड़ा वह भी बांटा। इस गठबंधन ने तो बिजली बनाई है।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार में एक मैगावॉट बिजली नहीं बनी और ये पांच साल में बिजली नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि आज नवरात्र का दिन है और हम यहां से कोई झूठ नहीं बोलेंगे। उन्होंने कहा कि नवरात्र के दिन इस मंच से भाजपा के लोगों से अपील करता हूं कि कसम खाएं कि वे कभी झूठ नहीं बोलेंगे।
अखिलेश ने मंच से जनता को नारा लगवाया एक वोट ने बंटने पाए एक वोट न घटने पाए। उन्होंने कहा कि गठबंधन त्याग मेहनत से काम कर रहा है। किसान खुशहाली चाहता है। गरीब इलाज नहीं करा पाता है। इसलिए आपका सहयोग रहेगा तो परिवर्तन दिखेगा और ये परिवर्तन का गठबंधन है। देश को नया प्रधानमंत्री देना है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More