फिल्म दबंग 3 का सेट निकालने में किले की मूर्ति का हाथ टूटा, स्थानीय लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर की कार्यवाही की मांग

0
मध्यप्रदेश/महेश्वर। सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की एक सप्ताह तक चली शूटिंग के बाद रविवार को अहिल्या घाट से प्रोडक्शन कंपनी कर्मचारियों ने सेट का सामान निकाला। इस दौरान किले पर बनी पत्थर की मूर्ति का हाथ टूट गया।
इससे स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई। इससे पहले भी यहां साधु-संतों पर गाना फिल्माए जाने और शिवलिंग के ऊपर तखत रखने पर विवाद हुआ था।
लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और प्रोडक्शन कंपनी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उधर, खासगी ट्रस्ट के स्थानीय मैनेजर ने डिपाजिट राशि में से पेनल्टी राशि काटने की बात कही है।
दबंग की शूटिंग 1 से 6 अप्रैल तक महेश्वर नर्मदा घाट, किला परिसर और अन्य स्थानों पर हुई। इसमें सलमान खान, अरबाज खान, अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के अलावा शरत सक्सेना जैसे कलाकारों ने हिस्सा लिया था। एसके प्रोडक्शन कंपनी कर्मचारियों ने अहिल्या घाट, किला परिसर आदि स्थानों पर शूटिंग के दृश्य फिल्माने के लिए सेटअप तैयार किया था। शूटिंग में किसी भी प्रकार से धरोहर को नुकसान नहीं पहुंचे, इसके लिए प्रशासन ने 29 शर्तों के आधार पर अनुमति दी थी।
नर्मदा किनारे बने मंदिर और घाट की देखभाल खासगी ट्रस्ट करता है। खासगी ट्रस्ट के स्थानीय मैनेजर सीपी बांडे ने बताया कि धरोहरों को किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाने की शर्त पर अनुमति दी गई थी। मूर्ति को नुकसान हुआ है। बैंगलुरू से कारीगर को बुलवाकर मरम्मत के खर्च के हिसाब से पेनल्टी वसूली जाएगी।
पहले भी हुए शूटिंग में विवाद
  • 2 अप्रैल: नर्मदा घाट पर झंडे लगाने के लिए लोहे के मोटे तारों से पुरातात्विक धरोहर को बांध दिए जाने से नुकसान का खतरा था, इसका लोगों ने विरोध किया।
  • 3 अप्रैल: राजबाड़ा में देवी अहिल्या बाई की राजगादी और देव पूजा स्थल पर आने-जाने के दरवाजे बंद करना। इसके अलावा, महेश्वर में नर्मदा घाट पर साधु-संतों पर एक गाना फिल्माया जाना।
  • 4 अप्रैल: शिवलिंग पर तख्त रखा था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More