राजा भैया के पार्टी जिलाध्यक्ष ने मोरारी बापू की कथा में, भाजपा के स्टीकर लगी साड़ी बांटने का लगाया आरोप

0
कौशांबी। महेवाघाट स्थित यमुना नदी की तट पर चल रही राम कथा का आयोजन विवादों में है। पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के जिला अध्यक्ष मजीद अली व गठबंधन के उम्मीदवार इंद्रजीत सरोज ने कथा वाचक मोरारी बापू व आयोजकों पर भाजपा के पक्ष में मतदाताओं को लुभाने का गंभीर आरोप लगाया है।
आरोप है कि कथा वाचक मोरारी बापू रविवार को ढेकहा गांव में देर शाम महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को भाजपा के स्टीकर लगी साड़ी, शर्ट के कपड़े व रुपए बांटे हैं।
जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक के जिला अध्यक्ष मजीद अली के मुताबिक कौशांबी के महेवाघाट यमुना तट पर आयोजित राम कथा 6 अप्रैल को शुरू हुई है, जो 14 अप्रैल तक चलेगी। इसमें कथा वाचक मोरारी बापू शिरकत कर रहे हैं। बताया कि जो पैसा और साड़ी वहां बांटी गई है, उस पर भाजपा का स्टीकर लगा है।
एक धार्मिक कार्यक्रम में इस तरह की चीजे हो रहीं है। मतदाताओं को लुभाया जा रहा है। इसकी वह पूरी तरह से निंदा करते हैं और निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत करेंगे। जिला प्रशासन से भी मांग करेंगे कि चुनाव के निकट समय में कैसे कार्यक्रम को परमीशन दी गई। जिसकी आड़ में भाजपा को कहीं न कहीं ताकत पहुंचाने का षड्यंत्र किया जा रहा है।
गठबंधन के उम्मीदवार इंद्रजीत सरोज के कहा कि, जिला प्रशासन को इस तरह के कार्यक्रम की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी। लोगों के बयान भी लिए गए हैं। उसके आधार पर शिकायत की जाएगी। उनके प्रदेश स्तरीय नेता भी यूपी निर्वाचन आयोग से मिलकर शिकायत दर्ज कराएंगे। ये कार्यक्रम प्रायोजित कार्यक्रम है। बड़े पैमाने पर साजिश हो रही है। स्थानीय अधिकारी भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं।
एसडीएम सदर सतीश चंद्र का कहना है साड़ी वितरण के दौरान किसी दल या प्रत्याशी का प्रचार किया गया है तो यह गलत है। मामले की जांच कराई जाएगी। उधर, आयोजन समिति के मीडिया मैनेजर जयप्रकाश माली ने पैकिंग में किसी भी पार्टी का स्टीकर लगे होने से इंकार किया है। उनका कहना है बापू ने साड़ी वितरित की लेकिन, उनमें किसी तरह की पैकिंग अथवा स्टीकर नहीं लगा था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More