मुस्लिमों का वोट मांगकर मायावती ने अंबेडकर-लोहिया का किया अपमान: सीएम योगी

0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसपा प्रमुख मायावती पर निशाना साधा है। सीएम योगी ने कहा कि, जिस तरह से मायावती ने देवबंद में हुई सभा में मुस्लिमों से वोट मांगा है, वह कांशीराम व अंबेडकर जी का अपमान है।
अगर उन्हें केवल मुस्लिम वोट चाहिए तो स्वाभाविक रुप से दूसरा वोट भी तय कर लेगा कि कहां जाना है।
  1. दरअसल, बसपा प्रमुख मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने रविवार को सहारनपुर के देवबंद में गठबंधन उम्मीदवार के समर्थन में पहली संयुक्त रैली की। इस दौरान मायावती ने कहा कि, मुस्लिम वोट बंटने नहीं चाहिए। वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मुस्लिमों को गठबंधन के पक्ष में वोट करने व न बंटने की अपील की थी।
  2. योगी ने कहा कि, सर्व धर्म समभाव, सेकुलरिज्म का पाखंड करने वालों ने संविधान का भी अपमान किया। इन्हें केवल एक मजहब के लोगों का ही वोट चाहिए। रैली में बोला मुस्लिम वोट बंटने न पाए। इनका असली चेहरा अब सबके सामने है। कोई हो-हल्ला नहीं, जैसे किसी ने कुछ सुना ही न हो, लेकिन जनता सब सुन-समझ रही है।
  3. उन्होंने कहा कि, इस वायरस में जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार, लूट-खसोट जैसे कुछ अतिरिक्त दोष भी हैं। लेकिन चिंता की जरूरत नहीं है। एन्टी-वायरस के पास इन सब की काट है। हमारे मोदी जी के रहते देश और प्रदेश को ऐसे वायरस से तनिक भी परेशान होने की जरूरत नहीं है।
  4. योगी ने कहा कि, महामिलावटी ठगबंधन वाले भी हरे वायरस से संक्रमित हैं। बस स्ट्रांग एन्टी-वायरस के डर से हरे रंग का मेनिफेस्टो में जिक्र नहीं किया। इनके परमानेंट इलाज के लिए तगड़े एन्टी वायरस की जरूरत है जो आप हैं, उ प्र की जनता इस बार ऐसा इलाज करेगी कि फिर ये वायरस भारत में दुबारा नहीं जन्म लेगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More