कांग्रेस की तरह भाजपा सरकार ने भी किया सीबीआई का दुरूपयोग: मायावती

0
बिजनौर। लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए सपा व रालोद संग गठबंधन कर चुनाव लड़ रही बसपा की मुखिया मायावती मंगलवार को बिजनौर में रही। बिजनौर संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी मलूक नागर के पक्ष में आयोजित रैली में मायावती कांग्रेस, भाजपा और मोदी सरकार पर जमकर बरसीं।
प्रदर्शनी मैदान में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस की तरह भाजपा ने भी देश की सीमाएं खुली छोड़ रखी है। देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं है, आए दिन आतंकी घटनाएं होती रहती हैं।
उन्हांने भाजपा और कांग्रेस के घोषणा पत्र को हवा-हवाई व छलावा बताया। कांग्रेस पर वार करते हुए मायावती ने कहा कि छह हजार रुपए महीने से गरीब जनता का भला नहीं होगा। कांग्रेस ने हमेशा गरीबी हटाने का प्रपंच किया है। वहीं भाजपा सरकार को नाटकबाजी और जुमले वाली सरकार बताते हुए पीएम मोदी को निरंकुश शासक बताया। मायावती ने कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद से ही जनता से वादा खिलाफी की है। उन्होंने लोगों से कहा कि आप सभी पहले कांग्रेस और बीजेपी को आजमा चुके हैं अब आजमाने की जरूरत नहीं है।
कहा कि भाजपा ने कांग्रेस की तरह ही अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए सीबीआई का प्रयोग कर विपक्षी दलों के नेताओं को फंसाकर कमजोर करने की कोशिश की गई हैं, जो लगातार जारी है।
मायावती ने मुस्लिमों को साधा और कहा कि सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, मेरठ मंडलों में मुस्लिमों की तादाद काफी है। इसका ध्यान रखते हुए गठबंधन ने अमरोहा, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर समेत मुस्लिमों को टिकट दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है। पहले नरेंद्र मोदी को हटाओ फिर योगी आदित्यनाथ को हटाना है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More