रालोद ने भाजपा प्रत्याशी बालियान पर लगाया धमकी देने का आरोप, चुनाव आयोग से की शिकायत

0
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को मुजफ्फरनगर और बागपत संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशियों के सम्बन्ध में दो अलग-अलग शिकायती पत्र देकर शिकायत की है। साथ ही उनसे सम्बन्धित वीडियों देकर आयोग से भाजपा उम्मीवारों के खिलाफ कडी कार्यवाही किये जाने की मांग की हैं।
रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू को मुजफ्फरनगर और बागपत संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशियों के सम्बन्ध में दो अलग-अलग शिकायती पत्र दिए है। पत्र देकर रालोद ने आरोप लगाया है कि
मुजफ्फरनगर से भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान अपनी एक सभा में मतदाताओं को चुनाव बाद देख लेने की धमकी दे रहे हैं और मतदाताओं को डराने धमकाने की कोशिष कर रहे हैं। पार्टी का कहना है कि यह आदर्ष आचार संहिता का खुला उल्लंघन और आपराधिक कृत्य है।
श्री दुबे ने दूसरे वीडियों में शिकायत की है कि दौराला में क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र सरगम ग्राम ढिकौली में रात्रि जनता के साथ भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में नारेबाजी कर रहे हैं जिसमें उनके पक्ष में उनके समर्थक भी नारेबाजी कर रहे हैं जो सत्ता के दुरूपयोग के साथ साथ आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।
दुबे ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू से मुजफ्फरनगर से भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के विरूद्ध अपराधिक मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने और क्षेत्राधिकारी दौराला जितेन्द्र सरगम को तत्काल निलम्बित करने की मांग की है। ताकि निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हो सके।
उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दोनो ही शिकायती पत्रों पर गम्भीरता दिखाते हुये बागपत और मुजफ्फरनगर दोनों जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More