लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण की अधिसूचना आज से होगी जारी

0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 07 चरणों में संपन्न होने वाले लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु प्रदेश के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में पांचवे चरण की अधिसूचना 10 अप्रैल को जारी होगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही 29-धौरहरा, 30-सीतापुर, 34-मोहनलालगंज,
35-लखनऊ, 36-रायबरेली, 37-अमेठी, 48-बांदा, 49-फतेहपुर, 50-कौशाम्बी, 53-बाराबंकी(अ0जा0), 54-अयोध्या (फैजाबाद), 56-बहराइच(अ0जा0), 57-कैसरगंज, तथा 59-गोण्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया दिनांक 10.04.2019 से शुरू हो जायेगी।
लू ने बताया कि इन 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 18 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किये जा सकते हैं। इन क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की जॉच 20 अप्रैल को जायेगी और 22 अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। इन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 22 अप्रैल को सायं 03ः00 बजे के पश्चात चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची अंतिम हो जायेगी। इन निर्वाचन क्षेत्रां में 06 मई को पूर्वाह्न 07ः00 बजे से अपराह्न 06ः00 बजे तक मतदान होगा।
लू ने बताया कि 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र खीरी, सीतापुर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, गोण्डा तथा बलरामपुर जिले में पड़ते हैं। 14 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 2.47 करोड़ मतदाता हैं,
जिनमें 1.32 करोड़ पुरूष, 1.14 करोड़ महिला तथा 1321 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। पांचवे चरण के जनपदों में 18 से 19 वर्ष के 3,39,064 युवा मतदाता तथा 80 वर्ष से अधिक के 4,84,757 मतदाता हैं। इन क्षेत्रों में कुल 16,126 मतदान केन्द्र तथा 28,072 मतदेय स्थल हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More