बीमा कम्पनी के ग्राहकों को फर्जी काल कर ठगी करने वाला  जालसाज गिरफ्तार

0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की नोएडा युनिट ने बीमा कम्पनी के ग्राहकों को फर्जी नाम से काल कर ठगी करने वाले तीन साल से फरार वांछित बदमाश को आज गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार  कर लिया।
आरोपी के खिलाफ लखनऊ के साइबर क्राइम थाने पर मुकदमा दर्ज था। उसे लखनऊ के साइबर क्राइम थाने में दाखिल कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
यूपी एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश रविन्द्र कुमार निवासी फरखना थाना पहासू जनपद बुलन्दशहर है जो फिलहाल जनपद गौतमबुद्धनगर के नोएडा ग्रीन रेजीडेन्सी के छठी मंजिल फ्लैट न0 505 में रहता था। उसके पास से एक मोबाइल और तीन एटीएम मिले हैं।
उन्होंने बताया कि एसटीएफ मुखबिर से खबर मिली थी कि 2016 में लखनऊ के थाना साइबर क्राइम पर आईपीसी की धारा 419/420/467/468/471/34 व 66डी आईटी एक्ट में वांछित बदमाश रविन्द्र कुमार इस समय अपने घर आया हुआ है।
इस सूचना पर आज दोपहर साइबर क्राइम थाना नोएडा की एक टीम ने ग्रीन रेजीडेन्सी की छठी मंजिल के फ्लैट न0 505 पर दबिश दी और आरोपी रविन्द्र को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिल कर बीमा कम्पनी का कर्मचारी बनकर बीमा कम्पनी के ग्राहकों को फर्जी नाम से काल करके उनकी लैप्स हुई बीमा पालिसियों को पुर्नजीवित करने तथा पालिसियों पर बोनस व लोन दिलाने के नाम पर ठगी करता था।
और अपनी फर्जी कम्पनियों के व अपने निजी बैंक खातों में धोखे से पैसा डलवाने का काम करता है। इस मामले में अब तक पुलिस 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
गिरफ्तार जालसाज को थाना साइबर क्राइम, लखनऊ में दाखिल कर न्यायालय जनपद लखनऊ में पेश किया जा रहा है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More