लोकसभा चुनाव 2019 का पहला चरण गुरूवार को, यूपी की आठ सीटों पर होंगे मतदान, होगा 96 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

0
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में 11 अपै्रल (गुरूवार) को यूपी के 10 जिलों की आठ लोकसभा सीटों पर होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के लिए कल मतदान होना है।
इन सीटों से खड़े 96 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला यहां के 1,52,68,056 (एक करोड़ बावन लाख अड़सठ हजार छप्पन) मतदाता अपने मतादाधिकार का प्रयोग कर करेंगे। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समयानुसार सुबह 7ः00 बजे से मतदान शुरू होगा।
इस सम्बन्ध में आज प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव प्रथम चरण में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 10 जिलों के 8 लोक सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों (सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत,
गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर) में कुल 1,52,68,056 (एक करोड़ बावन लाख अड़सठ हजार छप्पन) मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 83,27,469 पुरूष, 69,39,761 महिला मतदाता और 826 थर्ड जेन्डर मतदाताओं की संख्या है। उन्होंने बताया कि जहां गाजियाबाद सीट में सबसे अधिक 27,26,132 मतदाताओं की संख्या है।
वहीं सबसे कम मतदाता 16,05,254 बागपत लोकसभा क्षेत्र में हैं। लू ने बताया कि प्रथम चरण के जनपदों में युवा मतदाता (18 से 19 वर्ष) 2,73,032 तो 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध मतदाताओं की 2,71,565 है।
सीईओं ने बताया कि पहले चरण में होने वाले आठ संसदीय क्षेत्रों से कुछ 96 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें सहारनपुर में 11, कैराना में 13, मुजफ्फरनगर में 10, मेरठ में 11, बिजनौर में 13, बागपत में 13, गाजियाबाद में 12 तथा गौतमबुद्धनगर में 13 प्रत्याशी है। वहीं 10 महिला प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में भाजपा के आठ, कांग्रेस के 6, बसपा के चार, सपा के दो, रालोद-02 तथा शेष अन्य एवं निर्दलीय प्रत्याशी हैं।
पहले चरण की आठों सीटों के लिए जहां 6,575 मतदान केन्द्र बनाए गए है, वहीं मतदेय स्थलों की संख्या 16,635 है, जबकि क्रिटिकल मतदेय स्थलों की संख्या 3,176 है। इन केंद्रों पर सुबह 07ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने बताया कि 1581 मतदेय स्थलों पर डिजिटल कैमरे, 816 मतदेय स्थलों पर वीडियो कैमरें और 1741 मतदेय स्थलों पर वेब कास्टिंग कैमरे लगाए गए हैं।
सीईओ ने बताया कि इस बार शत प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर वीवी पैट का प्रयोग किया जाएगा। पहले चरण के चुनाव में 27,533 बैलट यूनिट, 21,249 कन्ट्रोल यूनिट और 22771 वीवी पैट का इस्तेमाल किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पहले चरण के चुनाव के लिए 1120 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 254 जोनल मजिस्ट्रेट और 88 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। वहीं आठ सामान्य प्रेक्षक चार पुलिस प्रेक्षक, 08 व्यय प्रेक्षक और 40 सहायक व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए हि। जबकि माइक्रो आबजर्वर की संख्या 1,751 है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता एवं मतदान कार्य पर नजर रखने के लिये 243 एमसीसी टीम, 434 स्टेटिक्स सर्विलान्स टीम तथा 434 फ्लाइंग स्क्वाड टीम का गठन किया गया है। वहीं 75,368 कार्मिक मतदान कार्य में लगे है।
उन्होंने बताया कि मतदान कार्य के लिए 3263 हल्के और 3611 भारी वाहन में लगाए गए है। इसके साथ ही स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल एवं पीएसी की तैनाती की गयी है।
उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को मतदान वाले जिलों में निगोशिएबल इन्स्ट्रमेन्ट एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश के अलावा कारखाने, सभी वाणिज्यिक अधिष्ठान एवं दुकानें बंद रहेंगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More