आंध्र प्रदेश की नरसरावपेट लोकसभा सीट पर पोलिंग बूथ में ही तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और वाईएसआरसीपी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों ओर से जमकर लात-घूंसे चले। काफी मशक्क्त के बाद सुरक्षाकर्मियों ने बल प्रयोग कर इन्हें खदेड़ा। इस दौरान पुतलपट्टू में भी दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं की भिड़ंत में एक शख्स की मौत की खबर है। बता दें कि आंध्र प्रदेश में टीडीपी की सरकार है जिसके मुखिया चंद्रबाबू नायडू हैं।
दरअसल, नरसरावपेट लोकसभा सीट पर इस समय टीडीपी का कब्जा है। यहां टीडीपी के आरएस राव ने वाईएसआरसीपी के एआर रेड्डी अल्ला को 30 हजार से अधिक वोटो से हराया था। ऐसे में इस सीट पर कब्जे के लिए दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी पूरी ताकत लगा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पोलिंग बूथ वाईएसआरसीपी और टीडीपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
इस दौरान सुरक्षाकर्मी लोगों को काबू करने के लिए लाठियां भांजते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस बीच सत्ताधारी टीडीपी ने नरसरावपेट के तीन बूथों 214, 215 और 216 नंबर पर फिर से मतदान की मांग की है। सीएम नायडू के मुताबिक इन बूथों पर सुबह 9.30 बजे तक वोटिंग शुरू नहीं हो सकी ऐसे में बहुत से मतदाता वापस लौट गए।
Dramatic visuals from Narsaraopeta in #AndhraPradesh. YSRCP and TDP cadre clashed inside the polling booth. Note how the helpless cop thinks blowing his whistle will help control the angry men. #LoksabhaElections2019 #AndhraPradeshElection2019 pic.twitter.com/86jEzDmgMb
— Paul Oommen (@Paul_Oommen) April 11, 2019