आंध्र प्रदेश: नरसरावपेट में TDP और YSRCP कार्यकर्ताओं के बीच चले लात-घूंसे और कुर्सियां

0
आंध्र प्रदेश की नरसरावपेट लोकसभा सीट पर पोलिंग बूथ में ही तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और वाईएसआरसीपी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों ओर से जमकर लात-घूंसे चले। काफी मशक्क्त के बाद सुरक्षाकर्मियों ने बल प्रयोग कर इन्हें खदेड़ा। इस दौरान पुतलपट्टू में भी दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं की भिड़ंत में एक शख्स की मौत की खबर है। बता दें कि आंध्र प्रदेश में टीडीपी की सरकार है जिसके मुखिया चंद्रबाबू नायडू हैं।
दरअसल, नरसरावपेट लोकसभा सीट पर इस समय टीडीपी का कब्जा है। यहां टीडीपी के आरएस राव ने वाईएसआरसीपी के एआर रेड्डी अल्ला को 30 हजार से अधिक वोटो से हराया था। ऐसे में इस सीट पर कब्जे के लिए दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी पूरी ताकत लगा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पोलिंग बूथ वाईएसआरसीपी और टीडीपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
इस दौरान सुरक्षाकर्मी लोगों को काबू करने के लिए लाठियां भांजते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस बीच सत्ताधारी टीडीपी ने नरसरावपेट के तीन बूथों 214, 215 और 216 नंबर पर फिर से मतदान की मांग की है। सीएम नायडू के मुताबिक इन बूथों पर सुबह 9.30 बजे तक वोटिंग शुरू नहीं हो सकी ऐसे में बहुत से मतदाता वापस लौट गए।

बता दें कि इस सीट पर अधिकतर कांग्रेस का ही कब्जा रहा है। कांग्रेस ने इस सीट पर सबसे अधिक 10 बार जीत हासिल की है। वहीं टीडीपी को 4 बार जीत हासिल हुई है। पिछले दो चुनावों से यह सीट टीडीपी के ही पास है। खास बात ये है कि 2009 के चुनाव में टीडीपी को महज 1,607 वोटों से जीत हासिल हुई तो वहीं 2014 में 30 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More