अब 1600 रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा RailWire Wi-Fi, RailTel

0
देश भर के 1600 रेलवे स्टेशनों पर रेलवायर वाई-फाई सेवा चालू हो गयी है और पश्चिम रेलवे ने बुधवार को बताया कि मुंबई में सांताक्रूज स्टेशन वाई-फाई जोन बनने वाला 1600 वां स्टेशन हो गया है। सार्वजनिक उपक्रम रेलटेल कार्पोरेशन एक मिनी रत्न कंपनी (प्रथम श्रेणी) है तथा देश के सबसे बड़े न्यूट्रल दूरसंचार इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदाताओं में से एक है रेलटेल के पास विशेष अधिकार के साथ रेलवे ट्रैक से लगा अखिल भारत ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क है।
बयान के अनुसार एक वर्ष के भीतर सभी स्टेशनों (हाल्ट स्टेशनों को छोड़कर) पर तेज और मुफ्त वाई-फाई सेवा के वादे को पूरा करने के लिए, रेलटेल टीम लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास कर रही है। इस प्रक्रिया में सांताक्रूज स्टेशन 1600 वां रेलवे स्टेशन बन गया है तो रेलवायर वाई-फाई कनेक्टिविटी से लैस है। रेलटेल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पुनीत चावला ने इस घटनाक्रम को असाधारण उपलब्धि बताया।
गौरतलब है कि भारत में रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सुविधा देने का काम 2016 में ही शुरू हो गया था। पहली बार में गूगल की मदद से देश के 100 रेलवे स्टेशन फ्री वाई-फाई सुविधा से लैस किए गए थे। इसके बाद गूगल ने करीब 400 स्टेशंस पर वाई-फाई सर्विस उपलब्ध कराने का वादा किया था। इसके साथ ही कंपनी ने गूगल स्टेशन भी लॉन्च किया था, जो वाई-फाई को सार्वजनिक जगहों पर शुरू करने के लिए मदद करता है।
आपको बता दें कि इस योजना में रेलटेल वाई-फाई की मदद से रेलवे स्टेशन पर जाने वाले यात्रियों की इंटरनेट एक्सेस करने में मदद करता है। गूगल ने सबसे पहले मुंबई में वाई-फाई सर्विस लॉन्च की थी। अब आप देश के 1600 रेलवे स्टेशनों पर आप फ्री वाई-फाई चला सकते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More