सोनिया गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से अपना नामांकन किया दाखिल

0
रायबरेली। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्षा सोनिया गांधी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरूवार को रायबरेली लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।
इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी मौजूद रहे। नामांकन के लिए निकलने से पहले सोनिया गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय पर हवन-पूजन किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट तक रोड शो किया।
नामांकन के बाद मीडिया के सवाल के जबाव में सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजेय नही हैं। हम उन्हें हरा देंगे। उन्होंने कहा कि 2004 का लोकसभा चुनाव ना भूले, उस वक्त भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी अजेय माने जा रहे थे, लेकिन जीत हमें मिली थी। इस बार भी कांग्रेस की जीत होगी।

वहीं राहुल गांधी ने पीएम मोदी के अजेय होने के सवाल पर कहा कि हर अहंकारी नेता को लगता है कि उसे कभी हराया नहीं जा सकता, पर वह हारता है। ऐसे कई उदाहरण हैं कि जब लोगों ने किसी को अपराजेय समझा और इतिहास ने उसे गलत साबित कर दिया।  पीएम मोदी ’अपराजेय’ नहीं हैं और यह लोकसभा चुनाव के बाद स्पष्ट हो जाएगा।

भाजपा के कांग्रेस पर भ्रष्टाचार लाने के आरोप पर राहुल ने कहा कि मोदी अगर मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई करें तो मुझे सचमुच बहुत खुशी होगी। उन्होंने राफेल सौदे पर बहस करने की चुनौती दोहराते हुए कहा कि मोदी को कुछ सवालों के जवाब देने चाहिए। राहुल ने कहा कि जिस दिन वह मुझसे बहस करेंगे,

उसके बाद वह किसी से आंख मिलाने लायक नहीं रहेंगे। हर चीज स्पष्ट हो जाएगी। राफेल मुद्दे पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि चौकीदार ने चोरी की। पीएम मोदी ने देश की गरीब जनता का पैसा अपने उद्योगपति दोस्त को दे दिया।
उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत ने इस मामले की जांच क्यों शुरू करवाई, प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाएगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More