हमने भाजपा को सबक सिखाने के लिए गठबंधन किया: अखिलेश

0
संभल। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गुरूवार को संभल से गठबंधन उम्मीदवार शफीकुर्रहमान बर्क़ के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर भाजपा की मोदी-योगी सरकार रही।
अखिलेश ने कहा कि दिल्ली वाली सरकार फेल हो गयी। अब इसे कोई पास नहीं कर सकता। उन्होंने एलान किया कि दिल्ली में गठबंधन की सरकार बनने पर हम 3000 रुपये महीना पेंशन देंगे।
संभल के कैलादेवी मंदिर ग्राउंड पर आयोजित रैली में पूरे सम्बोधन के दौरान अखिलेश के निशाने पर भाजपा सरकार ही रही। अखिलेश ने भाजपा नेताआें पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा वाले नफरत की राजनीति कर रहे हैं।
भाजपा हमें बाँटकर राज करना चाहती है। कभी धर्म के नाम पर बाँटा, तो कभी जाति के नाम पर हमारे आपके बीच खाई पैदा कर रहे हैं। हमें भाजपा की ये बाँटने वाली राजनीति ख़त्म करनी है।
उन्होंने कहा कि वह लोग (भाजपा) इसे महामिलावटी गठबंधन कहती है, लेकिन यह ये महामिलावटी गठबंधन नहीं, महापरिवर्तन का गठबंधन है। इस बार हमने भाजपा को सबक सिखाने के लिए गठबंधन किया। हमने खुशहाली और एकता के लिए गठबंधन किया है। क्योंकि देश तभी खुशहाल होगा, जब देश में एकता और भाईचारा होगा।
अखिलेश ने कहा कि ये मुकाबला किसी भगवान, धर्म या जाति का नहीं है। ये भाजपा को हटाने का चुनाव है। हम चाहते हैं कि देश में नया प्रधानमंत्री बने। इसलिए एक-एक वोट गठबंधन को देना। उन्होंने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गठबंधन को भारी तादात में वोट मिलने का दावा किया और कहा कि पहले ही चरण में भाजपा की हवा निकल चुकी है और संभल आते-आते तो हवा पता भी नहीं चलेगी।
अस्सी प्रतिशत वोट महागठबंधन को मिलने वाला है। उन्होंने बेरोजगारी, नोटबंदी-जीएसटी आदि मुद्दों को लेकर भाजपा पर वार किए और कहा कि भाजपा बताए कि अच्छे दिन कहाँ हैं? नौकरियाँ कहाँ हैं?
शिक्षा की बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि आज कोई भी जानकारी मोबाइल की मदद से ली जा सकती है। आज पढ़ाई में परिवर्तन ज़रूरी है, इसीलिए हमने लैपटॉप बाँटे थे। भाजपा ने लैपटॉप तो बाँटे नहीं, समाजवादी पेंशन भी रोक दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार बनते ही हम 3000 रुपये महीना पेंशन देंगे।
कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों के घर नहीं बन पा रहे हैं। दिल्ली पहुँचते ही सपा, बसपा और आरएलडी मिलकर गरीबों को कम से कम तीन लाख रुपये देने का काम करेंगे। –
उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोग 2019 में केंद्र में और 2022 में यूपी में अपनी सरकार बनाइये। ये दिल्ली वाली सरकार फेल हो गयी। अब इसे कोई पास नहीं कर सकता।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More