राजस्थान के अजमेर स्थित एक गांव में गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं के दो गुट आपस में ही भिड़ गए। मसुदा गांव में एक चुनावी रैली से पहले हुई इस घटना में जमकर मारपीट हुई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह रैली के दौरान दो समूह आपस में भिड़ गए और अराजकता फैलाने लगे।
यह घटना उस समय हुई जब दोनों नेता मंच पर थे और इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को थप्पड़ मारने की भी कोशिश की। घटना का वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है। इससे पहले भी कई पार्टियों के कार्यकर्ताओं के आपस में भिड़ने के वीडियो सामने आ चुके हैं।
आंध्र प्रदेश में तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के कार्यकर्ताओं के बीच मतदान के दिन जमकर झड़प हुई थी। बता दें आंध्र प्रदेश में भी गुरुवार (11 अप्रैल) को ही सियासी गुटों के बीच झड़प हुई थी। इसी तरह का एक मामला राज्य के अनंतपुर में भी सामने आया।
#WATCH Rajasthan: Two groups of Bharatiya Janata Party (BJP) workers clash during a rally in Masuda, Ajmer. (11/4/19) pic.twitter.com/AMrJXTKlbg
— ANI (@ANI) April 12, 2019