आपको क्या चाहिए ईमानदार चौकीदार या भ्रष्टाचारी नामदार: PM मोदी

0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मतदाताओं से ‘ईमानदार चौकीदार’ और ‘भ्रष्टाचारी नामदार’ के बीच चुनाव करने के लिए कहा। अहमदनगर और शिरडी लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए यहां एक चुनावी रैली में मोदी ने यह भी कहा कि
दुनिया ने पिछले पांच वर्षों में भारत को महाशक्ति के रूप में देखा है। उन्होंने कहा, ‘बीते पांच वर्ष में जनभागीदारी से चलने वाली एक मजबूत, निर्णय लेने वाली सरकार दुनिया ने भारत में देखी है। उससे पहले 10 साल तक रिमोट वाली सरकार के दिनों में हर दिन घोटालों-घपलों की खबरें आती थीं।
आपको तय करना है कि ईमानदार चौकीदार चाहिए या फिर भ्रष्टाचारी नामदार। हिंदुस्तान के हीरो चलेंगे या पाकिस्तान के पैरवीकार।’ पहली बार वोट देने जा रहे मतदाताओं से मोदी ने कहा, ’21वीं सदी में जन्मे जो लोग इस बार पहली बार वोट देने जा रहे हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या आपको राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता मंजूर है?’
मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री के पद की मांग को लेकर कांग्रेस के सहयोगी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘मुझे कांग्रेस से कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि उसने बहुत पहले ही लोगों के बारे में सोचना बंद कर दिया।’ शरद पवार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि एनसीपी अध्यक्ष ने देश के नाम पर कांग्रेस छोड़ दी थी।
उन्होंने कहा, ‘शरद पवार, दो प्रधानमंत्री की मांग पर आप कैसे चुप रह सकते हैं। आप चुप क्यों हो? क्या आपको यह मंजूर है? उन्होंने कहा, ‘आपकी पार्टी का नाम राष्ट्रवादी है और फिर भी आप देश को विदेशी चश्मे से देखते हो। क्या आपकी पार्टी में राष्ट्रवादी नाम लोगों को मूर्ख बनाने के लिए है।’
राहुल गांधी की आलोचना जारी रखते हुए मोदी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के सहयोगियों पर आयकर विभाग के छापों को जोड़ते हुए दावा किया कि यह ‘तुगलक रोड चुनावी घोटाला’ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के तुगलक रोड से मिल रहीं नोटों की गड्डियों से भरी बोरियां कांग्रेस की असली पहचान है। प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबी हटाने, आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए कांग्रेस को हराने की जरूरत है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More