हरियाणा के करनाल में छात्र की मौत पर विरोध- प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समूह को तितर- बितर करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को लाठीचार्ज किया। पुलिस ने छात्रों पर आंसू गैस के गोले दागे और हवाई फायरिंग भी की।
पुलिस ने कहा कि गुरूवार को करनाल में आईटीआई के 20 वर्षीय छात्र निखित की बस में चढ़ने के दौरान टायर के नीचे आने से मौत हो गई थी। जिसके बाद कई छात्र सड़कों पर उतर आए। यह हादसा आईटीआई चौक पर हुआ।
छात्रों ने आरोप लगाया कि परिवहन विभाग के बस चालक बसों को निर्धारित स्टॉप पर नहीं रोकते हैं जिसके चलते उन्हें बसों के पीछे भागने के लिए मजूबर होना पड़ता है। छात्रों ने दावा किया कि छात्र बस से टकराया था लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी को तुरंत नहीं रोका, जिसके चलते बस से कुचल कर छात्र की मौत हो गई।
#WATCH Police baton charge on students while they were protesting over the death of a student in a road accident in Karnal. #Haryana pic.twitter.com/TUnFXUP4TS
— ANI (@ANI) April 12, 2019