मायावती ने ईवीएम, पुलिस व प्रशासन पर उठाये सवाल, कहा- समाधान निकाले चुनाव आयोग

0
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ लोकसभा क्षेत्र में गुरूवार को सम्पन्न हुए मतदान के दौरान ईवीएम मशीनों में बीजेपी के पक्ष में गड़बड़ी की बात को दोहराते हुए इसे अति-गंभीर मुद्दा बताया है। मायावती ने चुनाव आयोग से मांग की है कि
वह इन अनियमितताओं का पूरी गंभीरता से संज्ञान लेकर इसका जनसंतोष समाधान निकाले ताकि अगले चरणों में लोगों को ऐसी कोई शिकायत नहीं मिले।
मायावती ने आईपीएन को दिए अपने बयान में कहा कि पहले चरण के मतदान के दौरान उन्हें खबर मिली कि चुनाव में उत्तर प्रदेश की पुलिस व प्रशासन द्वारा अपनी ताकत का दुरूपयोग किया जा रहा है तथा अनेकों बूथों में ईवीएम में गड़बड़ी पाई गई, जिसका नतीजा था कि
बटन तो हाथी का दबाया जा रहा था पर वोट कमल (भाजपा) पर पड़ रहा था। पार्टी की ओर से इस मामले को तत्काल मुख्य चुनाव आयुक्त, नइ्र्र दिल्ली तथा सभी सम्बन्धित लोगों के संज्ञान में लिखित एवं दूरभाष के द्वारा गुरूवार को ही लाया गया था।
मायावती ने कहा कि ईवीएम में पाई गयी गड़बड़ी तो इतनी ज्यादा गम्भीर थी कि लगातार एक के बाद एक वोट अर्थात् कई वोट जो हाथी चुनाव चिन्ह पर डाले जा रहे थे वो कमल (भाजपा के चुनाव चिन्ह) पर पड़ रहे थे। इस तरह की एक घटना जो मीरापुर विधानसभा की कसौली बूथ नं 16, जो कि बिजनौर लोकसभा क्षेत्र परन्तु जिला मुजफ्फरनगर में आता है, में भी हुई।
इस घटना को देश के सभी मीडिया चैनलों ने भी दिखाया है। इस बूथ पर बी.एस.पी. के सम्बन्धित पोलिंग ऐजेन्ट ने अपना स्वयं का वोट हाथी के सामने वाले बटन को दबाकर डाला, तो वोट हाथी की जगह कमल पर पड़ा, जिसके सम्बन्ध में उन्होंने फौरन सम्बन्धित बूथ के अधिकारियों से बात की।
उसी समय वहां मौजूद कई अन्य वोटरों ने भी यही शिकायत की। उन्होंने वोट तो हाथी में डाला था पर वो कमल को जा रहा था। बूथ में मौजूद सरकारी पर्यवेक्षकों से भी यह शिकायत की गई और उन्होंने यह माना की मशीन में गड़बड़ी है। मायावती का कहना है कि शिकायतों के बावजूद भी कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई।
तब फिर बी.एस.पी. के ऐजेन्ट ने एक जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए व निडर होकर, वे मीडिया के सामने गये और अन्य लोगों के साथ अपनी बात रखते हुए ईवीएम में धांधली का खुलासा किया, जिसको कि मीडिया ने अपने चैनलों में भी दिखाया।
मायावती ने कहा कि इसी प्रकार मतदान के दौरान अनेकों जगहों पर पुलिस बल उपयोग करके खासतौर से दलित समाज के लोगों को पोलिंग बूथ पर पहुँचने से रोका गया। यहाँ तक कि लाठी, डंडों के साथ-साथ हवाई फायरिंग का भी इस्तेमाल किया गया, इसको भी मीडिया ने दिखाया।
इसकी सूचना मिलते ही फिर प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को जिला स्तर पर शिकायतें की गयी, लेकिन उसका तत्काल कोई असर नहीं पड़ा और मतदान प्रभावित हुआ।
मायावती ने बताया कि इन गम्भीर घटनाओं को होते देख बी.एस.पी. की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र ने स्वयं दूरभाष से उमेश सिन्हा, डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर, नई दिल्ली तथा चन्द्र भूषण, डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर, उत्तर प्रदेश से बात करके शिकायत की तथा उन्हें लिखित सूचना भी दी। मिश्र ने उत्तर प्रदेश के डी.जी.पी. ओ.पी. सिंह से भी स्वयं बात की और
उनसे पुलिस बल द्वारा जगह-जगह पर लाठी, डन्डों और फायरिंग आदि का इस्तेमाल करके दलित समाज के लोगों को वोट न डालने देने और उनके बीच में जानबूझकर दहशत का माहौल पैदा करने की शिकायत की और उन्हे यह भी सूचित किया कि इसकी शिकायत इलेक्शन कमीशन को भी की जा रही है तथा उनसे अनुरोध किया गया कि वो इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुये तुरन्त कार्रवाई करें, ताकि लोग अपना वोट निर्भय होकर डाल सकें अन्यथा यही समझा जायेगा कि ऐसा शासन व पुलिस द्वारा जानबूझकर किया जा रहा है।
मायावती ने कहा कि ईवीएम में धांधली तथा दलितों को पुलिस व प्रशासन के बल पर रोकना एक बहुत ही गम्भीर कृत्य एवं अपराध है और लोकतंत्र की हत्या करने वाला कार्य है। उन्होंने कहा कि इस बात की आम चर्चा कई दिनों से चल रही थी कि उत्तर प्रदेश जहाँ भाजपा की सरकार है,
वहाँ पुलिस और जिला प्रशासन को कहा गया है कि पूरे प्रदेश में जहाँ-जहाँ अनुसूचित जाति के लोग ज्यादा तादाद में रहते हैं वहाँ पुलिस बल लगाकर उनको वोट डालने से रोका जाये और इस कार्य को अंजाम देने के लिये डी.जी.पी. कार्यालय को भी सक्रिय किया गया है।
मायावती ने कहा कि यदि इलेक्शन कमीशन कोई सख्त व गम्भीर कदम तुरन्त नहीं उठाता है तो वर्तमान में चल रहे लोक सभा के आमचुनाव का कोई मतलब ही नहीं रह जायेगा और चूंकि बहुजन समाज पार्टी को इलेक्शन कमीशन पर पूरी आस्था व भरोसा है,
इसलिये हम उम्मीद करते हैं कि वो इस पर जरूर जल्दी ही सख्त कदम उठायेगा। इसके साथ-साथ मायावती ने अपने सभी कार्यकर्ताओं, ऐजेन्टों, समर्थकों से यह अपील की है कि वह वोट डालते समय निडर होकर सावधानी पूर्वक मतदान करें।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More